Ntpc की जॉब किसी सरकारी नौकरी से कम नही है, क्योंकि इसे rrb ntpc के नाम से भी जाना जाता है। इसमे सेलेक्शन के लिए पूरी प्रक्रिया सरकारी नौकरी की तरह है
NTPC एक ऐसा नाम जो शायद ही आपने सुना हो। यह एक ऐसी सरकारी संस्था है, जोकि पूरी तरह से लिमिटेड कंपनी है। जहां हर साल जॉब के लिए वेकैंसी निकलती हैं। एनटीपीसी में कौन - कौन सी पोस्ट हैं ? अब आप जान लीजिए कि यहां technical and non - technical दोनों तरह की भर्तियां निकलती हैं। आप अगर कम पढ़े - लिखे हैं तो भी यहां नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस डिपार्टमेंट में छोटी - बड़ी सब तरह की job के लिए apply किया जा सकता है। अगर आप सरकारी जॉब में जाना चाहते हैं तो यहां नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
What is ntpc job
Ntpc की फुल फॉर्म National Thermal Power Corporation है। जिसे हिंदी में "राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम" कहते हैं। यह भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है। जिसकी स्थापना 7 नवंबर 1975 को हुई। यह भारत देश के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जोकि मुम्बई स्टॉक विनिमय में पूर्ण रूप से पंजीकृत है। इस पर भारत सरकार का 89.5 प्रतिशत हिस्सा है। इस कारण यहां की पूरी व्यवस्था सरकारी नियमों के अनुसार चलती है। विश्व की 2000 विद्युत कंपनियों में इसका 400वां स्थान है।
इसकी कुल संस्थापित क्षमता 50750 मेगावाट है। जिसमें समस्त भारत की 19 कोयला आधारित और 7 गैस आधारित स्टेशन सम्मिलित हैं। संयुक्त उद्यम के लिए 9 स्टेशन कोयला आधारित हैं और 11 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसका मुख्यालय दिल्ली में है तथा इनके चैयरमैन गुरदीप सिंह जी हैं।
Read Also :
• Convent School क्या हैं और क्यों शुरू हुए
• Chief Minister Salary पर विशेष जानकारी
• LIC AAO Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी
Ntpc की सहायक कंपनियां
एनटीपीसी इलैक्ट्रिक सप्लाई कम्पनी लिमिटेड (NESCL)
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (NVVNL)
भारतीय रेल बिजली कम्पनी लिमिटेड (BRBCL)
कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (पूर्व वैशाली पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड)
पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL)
एनटीपीसी सेल पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड (NSPCL)
रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड
अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड
नबीनगर पावर जेनरेटिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड
एनटीपीसी अल्सटॉम पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (NAPSL)
नेशनल हाई पावर टेस्ट लैबोरेटरी
इंटरनेशनल कोल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ICVL)
भेल पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
ट्रांसफार्मर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स केरल लिमिटेड (TEKL)
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)
हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL)
इन सब कंपनियों में ntpc की कुछ न कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये सब इससे जुड़ी हुई हैं। इनका संचालन इसी के द्वारा होता है।
Ntpc में जॉब कैसे पाये
इसमे जॉब पाने के लिए लाखों लोग अप्लाई करते हैं, लेकिन यहां नौकरी पाने की प्रक्रिया पूरी तरह से government job की भांति है। यहां योग्यता और पोस्ट के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन होता है। इसकी एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फिर इंटरव्यू होता है, जिसकी फिर से मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। जिसके आधार पर उम्मीदवार का नौकरी में सेलेक्शन किया जाता है।
पात्रता
इस कंपनी में जॉब पाने के लिए अलग - अलग पोस्ट के अनुसार अलग - अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिसमे टेक्निकल और नॉन - टेक्निकल दोनों तरह के पद मौजूद हैं।
नॉन - टेक्निकल पोस्ट के लिए
इन post के लिए उम्मीदवार का 12वीं अच्छे अंको से पास होना अनिवार्य है।
टेक्निकल पोस्ट के लिए
इस post के लिए ग्रेजुएशन के साथ कोई इंजीनियरिंग डिग्री का होना आवश्यक है।
यहां कुछ पोस्ट ऐसी भी हैं, जिनके लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी होता है।
अब आप किस पद के लिए योग्य हो। ये आप डिसाइड कर सकते हो।
Read Also :
• LIC AAO Exam Pattern क्या है
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
आयु
उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। यहां आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट देने का प्रावधान भी है।
सैलरी
अगर सैलरी की बात की जाए तो यहां शुरुआत में लगभग 20 हजार से 1 लाख रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। यहां वेतन पद के अनुसार डिसाइड किया जाता है। जैसे - जैसे आप अच्छा काम करेंगे और अनुभवी होते जाएंगे, वैसे ही आपका वेतन भी बढ़ता जाता है।
कुछ लोग इसे rrb ntpc के नाम से भी जानते हैं। इन दोनों डिपार्टमेंट में भर्तियां एक साथ होती हैं, क्योंकि ये आपस मे एक - दूसरे से अटैच हैं। अभी 2022 की वैकेंसी निकलकर गई है और अभी 2023 की भर्ती शुरू हो चुकी है या होने वाली है। कहने का मतलब ये है कि यहां भी अच्छी job के भरपूर चांस हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई करके तथा टेस्ट को क्वालीफाई करके सही पद को पा सकते हो। Ntpc एक बहुत बड़ा विद्युत प्लांट है, जहां पर काम करना किसी सरकारी नौकरी से कम नहीं है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Allen Career Institute क्या है इसे क्यों चुनें
गणेश चतुर्थी क्या है इसे क्यों मानते हैं
LEET Exam क्या है ये क्यों होता है
CET Syllabus क्या है जान लीजिए
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS