Child psychologist के फील्ड मे अब रोजगार के बहुत अवसर मौजूद हैं। यहां पर child counselor के तौर पर बच्चों के दिमाग व व्यवहार को समझने की कोशिश की जाती
Child psychologist banne ke liye kya kare
आज बच्चों के तनावग्रस्त जीवन में child psychologist की जरूरत पड़ने लगी है। जी हां बड़ों के साथ - साथ छोटे बच्चे भी आंतरिक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इन्ही परेशानियों के कारण सभी को child psychology की जरूरत है। जी हां इन मनोवैज्ञानिकों के द्वारा बच्चों की अंदर की परेशानी तथा व्यवहार में हो रहे परिवर्तन को समझ कर इलाज किया जाता है। आज के जीवन मे परेशानियां बहुत बढ़ गई हैं। इसलिए हमें इन साइकोलोजिस्ट की जरूरत पड़ने लगी है। आइये आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Child psycholgy kya hai
आजकल हम सब देखते हैं कि बहुत से बच्चों में चिड़चिड़ापन, गुमसुम रहना, दिमाग मे टेंशन, नींद न आना, छोटी - छोटी बातों पर रोने जैसी कई आंतरिक बीमारियां देखने को मिल जाती हैं। इन्हें दूर करने के लिए हमे psychologist की जरूरत पड़ती है। एक मनोवैज्ञानिक बच्चे की भावनाओं व व्यवहार को समझ कर नींद, चिंता, पर्सनैलिटी डिसआर्डर तथा ईटिंग डिसआर्डर जैसी समस्याओं को दूर करते हैं। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ाई व एग्जाम के कारण तनाव में आ जाते हैं। ऐसे बच्चों की समस्या को दूर करने का काम child psychologist का होता है। ये इनके साथ एक रिश्ता बनाते हैं फिर वह इनकी परेशानी को हल करते हैं।
Child counselor कैसे बनते हैं
Child psychologist qualification
Child psychology में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके बाद ही आप साइकोलॉजी में प्रवेश ले सकते हैं। वैसे यह सब्जेक्ट 12वीं भी में पढ़ाया जाता है। लेकिन इसमे करियर बनाने के लिए इससे ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
Child psychologist course
बीए इन साइकोलॉजी -- 3 वर्ष
बीएससी इन साइकोलॉजी -- 3 वर्ष
एम इन साइकोलॉजी -- 2 वर्ष
एमएससी इन साइकोलॉजी -- 2 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजी -- 2 वर्ष
एमफिल इन साइकोलॉजी -- 2 वर्ष
पीएचडी इन साइकोलॉजी -- 4 वर्ष
Read Also :
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
• Data Science में करियर कैसे बनाये
Child psychologist extra skills
Baby psychogist के अंदर बच्चों की बात को गहराई से समझने का ज्ञान होना चाहिए कि बच्चा क्या कहना चाह रहा है और क्या बात कह नही पा रहा है। उसे किसका डर है जो वह परेशान व गुमसुम है। मनोवैज्ञानिकों को बच्चे के साथ फ्रेंडली व्यवहार करके उसके मन की सारी छुपी बातों को निकलवाने का कौशल होना चाहिए। बात करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि उन्हें अपनापन महसूस हो।
Child psychologist jobs
मनोवैज्ञानिकों के लिए काम की कोई कमी नहीं है। ये टीचिंग से लेकर सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है। इसके अलावा ये किसी भी एनजीओ, बाल सुधार गृह या बच्चों के लिए काम करने वाली संस्थाओं में भी काम देख सकते हैं। अगर कुछ न हो तो अपना खुद का क्लीनिक या सेंटर भी खोल सकते है।
Child psychologist salary
इनकी सैलरी की बात करें तो इनको शुरूआत में 15 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह आसानी से मिल जाते है। किसी बड़ी संस्था या ऊंचे पद पर इनको 30 हजार रूपये से ज्यादा वेतन मिल जाता है। अनुभव होने पर सैलरी बढ़ती जाती है। जैसा आपका काम होगा वैसे ही आपकी आमदनी बढ़ जाती है।
Child psychologist institute
2 - डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3 - पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, (पंजाब)
4 - सोफिया कॉलेज फॉर वीमेन, मुम्बई, (महाराष्ट्र)
5 - जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
Read Also :
• GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
• Bsc Biology के बाद क्या करें
6 - एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा, (उत्तर प्रदेश)
7 - इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ काउंसिलिंग, नई दिल्ली
8 - अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ, (उत्तर प्रदेश)
9 - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, (उत्तर भारत)
10 - मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क, चेन्नई, (तमिलनाडु)
11 - क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू, (कर्नाटक)
12 - लोरेटो कॉलेज, कोलकाता, (पश्चिम बंगाल)
13 - माउंट कारमेल कॉलेज, बेंगलुरू, (कर्नाटक)
14 - फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे, (महाराष्ट्र)
15 - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
यदि आपका बच्चा ऐसी किसी आंतरिक बीमारी से जूझ रहा है तो आप child psychologist dwarka delhi जोकि एक फेमस जगह है, वहां पर आप बच्चे को दिखा सकते हैं। सभी माता - पिता अपने बच्चों से प्यार करते हैं। उन्हें हर हाल में खुश देखना चाहते हैं तो उन्हें बच्चे की बात को समझने की पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आपका बच्चा क्या कहना चाह रहा है। क्या बात है जो वह किसी वजह से कह नहीं पा रहा हैं। एक साइकोलोजिस्ट के तौर पर आप ये काम कर सकते हो।
आज अगर देखा जाए तो करियर के नए - नए विकल्प निकल कर सामने आ रहे हैं। उन्हीं में से psychology के फील्ड में करियर बनाया जा सकता है, क्योंकि आजकल के बच्चे किसी न किसी कारण से टेंशन या तनाव के शिकार होते जा रहे हैं। इस कारण अब इनकी मांग बढ़ती जा रही हैं। जो लोग इस फील्ड में उतारना चाहते हैं तो उन्हें इस लाइन में अच्छा पैसा कमाने का भरपूर मौका मिलेगा। यदि आपको इस विषय में रूचि है तो आप एक अच्छे child psychologist बनकर आराम का जीवन जी सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
Computer Accounting में करियर बनाने की फुल जानकारी
Ayurvedic Doctor बनने के लिए क्या करे
Home Loan कैसे लें पूरी जानकारी
Water Science क्या है इसके करियर की फुल जानकारी
IIBF Certificate क्या है इसे कैसे प्राप्त करे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
WAH NICE INFO SHARE BRO
ReplyDeleteJi dhanyawad
Delete