सरकारी नौकरी में government job age limit का बहुत महत्व है। इसी के द्वारा government job vacancy की भर्ती पूरी होती हैं। हम सबको इस ओर ध्यान देना होगा
हमारे देश में सरकारी नौकरी के लिए government job age limit निर्धारित की गई है। इसी के आधार पर भर्तियां निकाली जाती हैं। उम्र के नियम के अनुसार ही government job requirement में उम्मीदवार का चयन किया जाता है। आज के युवा इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि सरकारी नौकरी कितनी उम्र तक लग सकती है ? सरकार ने इसका भी एक नियम बनाया हुआ है। उसकी जानकारी आज के युवाओं को जरूर होनी चाहिए। तभी वह अपनी लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं।
What is government job age limit
सरकारी नौकरियों में उम्मीदवारों को अलग - अलग खंडो में बाँटा गया हैं। इनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी जा रही है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 21 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगों को 5 वर्ष की छूट देने का प्रावधान है। कहने का मतलब है कि यह लोग 35 साल की आयु तक गवर्नमेंट जॉब में आवेदन कर सकते हैं।
ओबीसी यानि कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
विधवा / तलाकशुदा महिलाओं को 7 से 10 साल तक ऊपरी ऐज में छूट देने का सरकारी प्रावधान है।
भूतपूर्व सैनिकों के लिए government job age limit के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
Read Also :
• Linguistics Course से करियर कैसे बनाये
• कम उम्र की सरकारी नौकरी (Minimum Age Government Job) कौन सी हैं
• सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा क्या है
भारतीय सेना
थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
शिक्षक पात्रता परीक्षा
Tet के लिए आपकी age 21 से 45 साल तक होनी चाहिए। तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
पुलिस
इस विभाग में नौकरी पाने के लिए सामान्य उम्मीदवार की आयु 18 से 22 ईयर तय की गई है।
बैंक
बैंक पीओ में जाने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 20 तथा अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
बैंक में क्लर्क बनने के लिए 20 से 28 के मध्य age होनी चाहिए।
रेलवे
यदि आप रेल सेवा में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 16 से 24 वर्ष तक के होने चाहिए।
Read Also :
• मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
शिक्षक
अगर आप प्राइमरी टीचर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपकी मिनिमम 21 तथा मैक्सिमम ऐज 40 साल होनी चाहिए।
एसएससी
एसएससी में आवेदन करने के लिए 18 से 42 तक उम्र होना आवश्यक है।
एनटीपीसी
जो छात्र ntpc में apply करना चाहते हैं, वह लोग 18 से 27 वर्ष तक होने चाहिए।
यूपीपीसीएल
Uppcl में नौकरी के लिए वह छात्र योग्य माने जाते हैं, जिनकी आयु 21 से 40 साल के बीच होती है।
यें जो government job age limit की जानकारी दी जा रही हैं। ये सब सामान्य केटेगरी के आधार पर बताई जा रही हैं। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियम के अनुसार छूट देने का प्रावधान है।
यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको government job age limit का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि उम्र का कम या ज्यादा होना आपको जॉब के आवेदन से बाहर कर देता है। इसलिए भारत और राज्य सरकार ने जो आयु सीमा निर्धारित की है। हम सबको उसी के आधार पर चलना होगा। सरकार इसमें बदलाव भी करती रहती है। इसकी जानकारी भर्ती के विज्ञापन में स्पष्ट रूप से दी जाती है। जोकि हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अब आप भी इस ओर ध्यान देना शुरू करिये और government job age limit के आधार पर जॉब के लिए अप्लाई करिये।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Seed Technology मे करियर कैसे बना सकते हैं
Tourism Course से करियर कैसे बनाया जाये
Optical Engineering में करियर कैसे बना
Photonics में करियर कैसे बनाये
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS