IIBF Certificate की आज के समय में बहुत डिमांड है, क्योंकि इसके द्वारा आप एक रोजगार आसानी से पा सकते हैं। iibf certificate download करने के लिए आपको एक exam पास करना होगा।
IIBF Certificate kya hai ise kaise prapt kare
आपने IIBF certificate का नाम तो जरूर सुना होगा और आपके मन में ये विचार भी आता होगा कि ये सर्टिफिकेट क्या है ? किस काम आता है ? iibf certificate course किस तरह का होता है। इसके द्वारा आप किसी बैंक की छोटी शाखा mini bank या फिर किसी बैंक की csp लेना चाहते है तो आपके पास ये सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है। ये सेवाएं आप तभी ले सकते हैं, जब ये certificate आपके पास होगा।
IIBF certificate kya hota hai
इसका पूरा नाम Indian Institute of Banking and Finance है। यदि आप किसी बैंक की mini bank खोलना चाहते हैं या किसी बैंक की csp लेना चाहते हैं तो इसके लिए ये सर्टिफिकेट काम आता है। जो लोग इसके iibf exam को क्वालीफाई कर लेते हैं। सिर्फ वही लोग इस काम को कर सकते हैं।
IIBF exam certificate के लिए आवश्यक document
यह सर्टिफिकेट पाने के लिए व्यक्ति किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा उसके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।
मोबाइल नंबर
आधार नंबर
ई-मेल आईडी
पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
स्कैन फोटो
स्कैन सिग्नेचर
IIBF exam के लिए अप्लाई कैसे करे
इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in पाए जाना होगा।
इसके बाद अपना username और password डालकर लॉगिन करिए।
इतना करने के बाद अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा।
डैशबोर्ड के सर्च बॉक्स में exam लिखकर search करे।
Read Also :
• Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
• NIT University की कम्पलीट जानकारी
• NIT क्या है इसमे एडमिशन कैसे ले
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर education fees का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां एक ऑप्शन education का भी होगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप iibf की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां एक फॉर्म ओपन होगा। जो कि आपको भरना है।
IIBF msme certificate का फॉर्म भरना
यहां अब आपको सबसे पहले अपना first, middle और last name फिल करना है।
इसके अब अपना एड्रेस, शहर, जिला, राज्य आदि सब भरना है।
अब आपको जन्म-तिथि, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अपना स्कैन किया हुआ फोटो अपलोड करना है।
इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
अब आपको एग्जाम की डिटेल भरनी होगी। यहां हिंदी या इंग्लिश भाषा में से किसी एक को चुनना होगा और परीक्षा सेंटर भी चॉइस करना है।
इसके बाद Inclusive banking में CSC Academy को सिलेक्ट करना है। फिर date & time सिलेक्ट करना पड़ेगा।
इसके बाद Declaration में भरी गई जानकारी को एक बार पढ़े और फिर Accept को ओके कर दें।
अब बारी आती है पेमेंट की। अब आपको Proceed to Payment पर क्लिक करना है।
अब आपको csc id से sign in करना है। अब यहां payment करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
Read Also :
• Exam me dar लगे तो क्या करे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
IIBF Certificate कब और कैसे मिलेगा
दोस्तों, आप iibf exam हिंदी या इंग्लिश भाषा में देकर क्वालीफाई कर सकते है। जब आप iibf exam उत्तीर्ण कर लेते है, तो उसके 45 दिनों के अन्दर में यह certificate आपके ईमेल पर मिल जाता है। पहले ये सर्टिफिकेट इसके ऑफिस से मिलता था, जो पोस्ट के द्वारा भेजा जाता था। लेकिन अब डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो ईमेल पर मिलता है.
इतना काम होने के बाद अब आप ये जान लीजिए कि यह certificate कैसे मिलेगा ?
इसके लिए अब आपको इसका एग्जाम हिंदी या इंग्लिश किसी एक भाषा में देना होगा। इसे क्वालीफाई करने के बाद 45 दिन यानी कि ढेढ़ महीने बाद आपको आपकी ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा। फिर इसका प्रिंट निकालने के बाद अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
IIBF certificate exam passing marks
इसकी परीक्षा में 120 बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमे नेगेटिव मार्किंग होती है। इस एग्जाम को पास करने के लिए 50 प्रतिशत अंको का होना जरूरी है।
दोस्तों आप iibf certificate download करके अपने लिए एक आज का अनोखा और छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसे आप भविष्य में बड़ा भी कर सकते हैं। ये वर्तमान समय का digital business है। आज के समय में इसकी डिमांड भी है। इस समय हर कोई व्यक्ति थोड़ी दूर की ब्रांच में जाने से कतराता है। इसलिए वह नजदीक की शाखा मिनी बैंक से काम करना चाहता है। इसलिए हम कहते हैं कि इसकी आज और कल हमेशा डिमांड रहेगी। इसलिए आप ज्यादा समय न गंवाते हुए जल्दी से iibf certificate के लिए अप्लाई कीजिये।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Loco Pilot Exam की तैयारी कैसे करे
Aviation में करियर कैसे बनाया जाये
Lockdown के बाद क्या बिजनेस करे
Yono Sbi App क्या है इसे use कैसे करे
Water Supply का बिजनेस कैसे करे
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
आपने IIBF certificate का नाम तो जरूर सुना होगा और आपके मन में ये विचार भी आता होगा कि ये सर्टिफिकेट क्या है ? किस काम आता है ? iibf certificate course किस तरह का होता है। इसके द्वारा आप किसी बैंक की छोटी शाखा mini bank या फिर किसी बैंक की csp लेना चाहते है तो आपके पास ये सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है। ये सेवाएं आप तभी ले सकते हैं, जब ये certificate आपके पास होगा।
IIBF certificate kya hota hai
इसका पूरा नाम Indian Institute of Banking and Finance है। यदि आप किसी बैंक की mini bank खोलना चाहते हैं या किसी बैंक की csp लेना चाहते हैं तो इसके लिए ये सर्टिफिकेट काम आता है। जो लोग इसके iibf exam को क्वालीफाई कर लेते हैं। सिर्फ वही लोग इस काम को कर सकते हैं।
IIBF exam certificate के लिए आवश्यक document
यह सर्टिफिकेट पाने के लिए व्यक्ति किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा उसके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।
मोबाइल नंबर
आधार नंबर
ई-मेल आईडी
पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
स्कैन फोटो
स्कैन सिग्नेचर
IIBF exam के लिए अप्लाई कैसे करे
इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in पाए जाना होगा।
इसके बाद अपना username और password डालकर लॉगिन करिए।
इतना करने के बाद अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा।
डैशबोर्ड के सर्च बॉक्स में exam लिखकर search करे।
Read Also :
• Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
• NIT University की कम्पलीट जानकारी
• NIT क्या है इसमे एडमिशन कैसे ले
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर education fees का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां एक ऑप्शन education का भी होगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप iibf की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां एक फॉर्म ओपन होगा। जो कि आपको भरना है।
IIBF msme certificate का फॉर्म भरना
यहां अब आपको सबसे पहले अपना first, middle और last name फिल करना है।
इसके अब अपना एड्रेस, शहर, जिला, राज्य आदि सब भरना है।
अब आपको जन्म-तिथि, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अपना स्कैन किया हुआ फोटो अपलोड करना है।
इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
अब आपको एग्जाम की डिटेल भरनी होगी। यहां हिंदी या इंग्लिश भाषा में से किसी एक को चुनना होगा और परीक्षा सेंटर भी चॉइस करना है।
इसके बाद Inclusive banking में CSC Academy को सिलेक्ट करना है। फिर date & time सिलेक्ट करना पड़ेगा।
इसके बाद Declaration में भरी गई जानकारी को एक बार पढ़े और फिर Accept को ओके कर दें।
अब बारी आती है पेमेंट की। अब आपको Proceed to Payment पर क्लिक करना है।
अब आपको csc id से sign in करना है। अब यहां payment करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
Read Also :
• Exam me dar लगे तो क्या करे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
IIBF Certificate कब और कैसे मिलेगा
दोस्तों, आप iibf exam हिंदी या इंग्लिश भाषा में देकर क्वालीफाई कर सकते है। जब आप iibf exam उत्तीर्ण कर लेते है, तो उसके 45 दिनों के अन्दर में यह certificate आपके ईमेल पर मिल जाता है। पहले ये सर्टिफिकेट इसके ऑफिस से मिलता था, जो पोस्ट के द्वारा भेजा जाता था। लेकिन अब डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो ईमेल पर मिलता है.
इतना काम होने के बाद अब आप ये जान लीजिए कि यह certificate कैसे मिलेगा ?
इसके लिए अब आपको इसका एग्जाम हिंदी या इंग्लिश किसी एक भाषा में देना होगा। इसे क्वालीफाई करने के बाद 45 दिन यानी कि ढेढ़ महीने बाद आपको आपकी ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा। फिर इसका प्रिंट निकालने के बाद अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
IIBF certificate exam passing marks
इसकी परीक्षा में 120 बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमे नेगेटिव मार्किंग होती है। इस एग्जाम को पास करने के लिए 50 प्रतिशत अंको का होना जरूरी है।
दोस्तों आप iibf certificate download करके अपने लिए एक आज का अनोखा और छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसे आप भविष्य में बड़ा भी कर सकते हैं। ये वर्तमान समय का digital business है। आज के समय में इसकी डिमांड भी है। इस समय हर कोई व्यक्ति थोड़ी दूर की ब्रांच में जाने से कतराता है। इसलिए वह नजदीक की शाखा मिनी बैंक से काम करना चाहता है। इसलिए हम कहते हैं कि इसकी आज और कल हमेशा डिमांड रहेगी। इसलिए आप ज्यादा समय न गंवाते हुए जल्दी से iibf certificate के लिए अप्लाई कीजिये।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Loco Pilot Exam की तैयारी कैसे करे
Aviation में करियर कैसे बनाया जाये
Lockdown के बाद क्या बिजनेस करे
Yono Sbi App क्या है इसे use कैसे करे
Water Supply का बिजनेस कैसे करे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
COMMENTS