Money saving tips के द्वारा आज भी पैसा बचाया जा सकता है। इससे बहुत लोग बचत कर रहे हैं। इसमे money saving scheme बनाकर उसके नियमों को फॉलो किया जाता है
Money saving tips apnakar paise bachaye
आज सभी लोग money saving tips अपनाकर पैसे बचाना चाहते हैं, लेकिन इसमे सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमें इसकी जानकारी नहीं होती है। पैसे बचाने के लिए money saving plan भी बनाते हैं, लेकिन वह भी फेल हो जाता है। बचत करने के दो तरीके होते हैं पहला आमदनी बढ़ाकर और दूसरा खर्चे कम करके। आज के जमाने मे आमदनी बढ़ाना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन हम अपने खर्चे कम जरूर कर सकते हैं। ये कोई मुश्किल काम नही है। आज के अधिकतर लोग इसी तरीके को अपना कर पैसा बचाते हैं। ऐसा आप भी कर सकते हैं। हमारी बताई गई money saving tips को अपनाकर अपने लिए आसानी से पैसे बचा सकते है।
Money saving tips अपनाकर पैसे की बचत कैसे करे
1 - बेकार के खर्चो को बंद करे
पैसा बचाने में खर्चो का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है, क्योंकि जब हम कम अमाउंट खर्च करेंगे तो हमारे पास पैसे बचेंगे। खर्चे हम वो ही बंद कर सकते है जो फालतू और काम के नही हैं। जो चीजें घर के लिए आवश्यक है वह तो खरीदनी ही पड़ेंगी। ऐसे में हम कभी - कभी काम आने वाली या कभी न जरूरत में आने वाली चीजों को खरीदने से बच सकते हैं।
2 - पहले निवेश करे, फिर खर्चा
आज की money saving tips के अनुसार पैसे की बचत करने के लिए सबसे पहले हमें अमाउंट को किसी बैंक, फण्ड या पॉलिसी में invest करना होगा। उसके बाद हमे खर्चा करना है। कहने का मतलब यह है कि पहले पैसा निवेश करें, फिर expend करे। किन्तु ज्यादातर लोग पहले खर्चा करते हैं और फिर थोड़ा बहुत धन बचता है तो invest करते है। लेकिन हमें ऐसा नही करना है। हमे पहले निवेश करना है, फिर उसके बाद खर्चा। तभी आप पैसे बचा सकते हैं और अपने expenses manage कर सकते हैं।
Read Also :
• ELSS Fund में निवेश कैसे करे
• Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
3 - क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचे
अगर देखा जाए तो आज के डिजिटल युग मे सभी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन एक सच यह भी है कि credit card को ज्यादा उपयोग करने से money saving करने में बहुत परेशानी होती है। ऐसा क्यों ? वो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब भी आपको किसी चीज की जरूरत होती है या कुछ खरीदना होता है तो आपके पास पैसे न होने पर भी आप उसे क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद लेते हैं। इस तरह आपकी money saving tips बेकार हो जाती हैं। आपको इससे बचना होगा।
4 - घर का बजट बनाकर चले
सबसे पहले आपको अपने घर का एक बजट बनाना चाहिए कि पैसा कहां और कितना खर्च करना है। इससे अंदाजा हो जाएगा कि आपकी पूँजी फालतू कहां खर्च हो रही है। इस budget के माध्यम से आप अपने expenses manage कर सकते हैं और पैसे बचा सकते है। ये बजट आप साप्ताहिक या मासिक जो आपको उचित लगे वैसा बना सकते हो।
5 - दिखावे के शौक से दूर रहे
पैसा बचाने के लिए आपको दिखावा व होड़ जैसी आदतों से बचना होगा, क्योंकि बहुत से लोग दिखावे के चक्कर मे आकर बैंक से लोन लेकर अपना ये शौक पूरा करते हैं। फिर सालों - साल इसकी किस्त भरते रहते हैं, लेकिन आपको इस दिखावे के चक्कर मे नही पड़ना है। जो व्यक्ति money saving tips अपनाते हैं, वह सिर्फ वही खरीदते है जो उनके लिए आवश्यक है।
Read Also :
• Sehwag International School जो करियर बना दे
• Disaster Management में देश सेवा के साथ कमाये भरपूर पैसा
6 - ज्यादा ब्याज देने वाली बैंक में invest करे
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि सभी बैंकों का interest rate एक समान नही होता है। कोई बैंक ज्यादा ब्याज देता है तो कोई कम। बचत करने के लिए हमको अपना पैसा ऐसी bank में जमा करना है, जहां ज्यादा ब्याज मिलता हो। इसके लिए आपको ऐसी बैंक को खोज कर उसमें अपना एकाउंट चालू करना होगा।
7 - ऑनलाइन शॉपिंग करे
Money saving tips के अनुसार आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए। जी हां, क्योंकि online shopping में डिस्काउंट तो मिलता ही है तथा इसके साथ ही return policy भी मिलती है। अगर आपको सामान पसंद न आये तो उसे वापिस भी कर सकते है। जबकि ऑफलाइन शॉपिंग में आने - जाने में किराया खर्च होगा और समय भी बर्बाद होगा। जबकि online shopping में सब कुछ घर बैठे, आपको कही जाने की जरूरत नही है।
8 - बिजली का बिल कम करने की कोशिश करे
अगर बिजली का बिल कम आये तो ये भी बचत करने का एक तरीका है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज करते है। अब हमें ऐसा नही करना है। घर से बाहर जाते समय कमरे की लाइट, पंखे व इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक ढंग से देखना होगा कि ये सामान बेवजह प्रयोग तो नहीं हो रहे। इनको जरूरत पड़ने पर ही use करे। ऐसा करने से हम बिजली बिल को कम करके कुछ बचत सकते है।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
9 - खर्चों का सहीं आंकलन करें
पैसे बचाने के लिए सबसे अहम बात यह है कि हमे फालतू के खर्चो को कम करना होगा और जो खर्चे आवश्यक हैं, सिर्फ वही करने होंगे। इसके लिए आपको पूरे महीने के खर्चो की लिस्ट बनानी पड़ेगी। फिर ये देखना होगा कि कौन सा खर्चा आवश्यक है और कौन सा अनावश्यक। अगर आप कोई भी money saving tips नही जानते हैं तो इसी लिस्ट के आधार पर अपने खर्चो को पूरी तरह से मैनेज करने की कोशिश करिए।
10 - बूँद-बूँद से घड़ा भरता है
हम सबने पढ़ा है और जानते भी हैं कि बूँद -बूँद से घड़ा भरता है, लेकिन मानते नही है। ऐसा क्यों ? कई बार हम बहुत छोटी - छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं, कि इससे क्या बचत कर लेंगे। अगर सही मायनों में देखा जाए तो यही छोटी - छोटी सेविंग बहुत बड़ी बचत बन जाती है। बिजली का बिल कम करने का प्रयास करे। पेट्रोल का खर्चा कम हो इसलिए नजदीक जाने के लिए बाइक या गाड़ी का प्रयोग न करे। इसके साथ ही आप मोबाइल बिल को भी कम करने की कोशिश करें। इन छोटी - छोटी बचतों से भी पैसा बचाया जा सकता है। विद्वानों का सही कहना है कि बूँद - बूँद से घड़ा भरता है।
हम यह बात निश्चित और पक्के तौर पर कह सकते है कि हमारी बताई गई इन money saving tips को अपनाकर आप पैसों की सेविंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। शुरू में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन बाद में सब ठीक लगने लगेगा। जब आपके हाथ मे पैसा बचने लगेगा तो आपको ये सब तरीके अपनाने में और मजा आएगा। आपके दिल को खुशी मिलेगी। देखिए पैसा हर इंसान की जरूरत है। जाने कब कैसा वक्त आ जाये कि इंसान को पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाये। इसलिए हम सबको money saving tips के द्वारा बचत अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन मे खुशियां आएंगी।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS