ELSS Fund में पैसा निवेश करके ज्यादा लाभ पाया जा सकता है। इसके साथ ही elss tax saving का एक बेहतरीन ऑप्शन भी है। जिस पर बहुत लोगो का भरोसा बना हुआ है
ELSS Fund me nivesh kaise kare
Elss fund meaning की बात करे या इसकी फुल फॉर्म को देखे तो इसकी फुल फॉर्म Equity linked Saving Scheme है। इसे 2005 में वित्त मंत्रालय और सेबी द्वारा नोटिफाई किया गया है। यहां आप 1.5 लाख तक के रिटर्न टैक्स में छूट पा सकते हैं। यह एक तरह से tax saver fund है। इस फण्ड का 80 फीसदी पैसा शेयर बाजार में इन्वेस्ट किया जाता है और बाकी का बचा हुआ amount निश्चित दर से ब्याज देने वाले और बहुत कम जोखिम भरे विकल्प में invest किया जाता है। ऐसा करने से निवेशकों को अधिक लाभ प्राप्त होता है। यह आज के मार्केट में उभरता हुआ पैसा निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प है।
ELSS में निवेश करने के तरीके क्या हैं
ईएलएसएस पैसा इन्वेस्टमेंट करने के लिए दो ऑप्शन देता है। एक तो यहां आप Systematic Investing Plan (SIP) के द्वारा money invest कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तरीका Lump sum investment है।
आइये अब इन्हें समझने की कोशिश करते हैं। Sip में एक निश्चित amount निश्चित समय के अनुसार निवेश किया जाता है। जो आपने तय किया है। कहने का मतलब predefined regular interval (पूर्व निर्धारित नियमित अन्तराल) की भाँति कार्य करता है।
इसके दूसरे ऑप्शन lump sum investment में निवेशक द्वारा एक बार मे बड़ी रकम इन्वेस्ट की जाती है। इसमे बार - बार राशि को जमा नही किया जाता है।
Read Also :
• Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
• Sehwag International School जो करियर बना दे
ELSS Fund में कितना पैसा invest कर सकते हैं
यहां पैसा invest करने के लिए sip के द्वारा कम से कम minimum amount 500 रूपये होना चाहिए। वैसे तो इसमे maximum amount की कोई limit नही है। लेकिन section 80 C के अंतर्गत टैक्स में कटौती के claim को देखते हुए आप यहां ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। ये पैसा आप sip और lump sum दोनों तरीकों से जमा कर सकते हो। Lump sum में minimum amount 5000 रूपये तक invest किया जा सकता है।
ELSS में किसे invest करना चाहिए
यह फण्ड शेयर बाजार पर निर्भर है। इसलिए जो लोग ज्यादा रिटर्न और ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं। ऐसे व्यक्ति ईएलएसएस में निवेश कर सकते हैं। यह आपके लिए tax saving का एक अच्छा ऑप्शन भी है। जो लोग उच्च स्तर का जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं तो वह व्यक्ति 3 साल या 5 साल अधिक समय के लिए इसमे निवेश कर सकते हैं।
ELSS Fund में निवेश के लाभ
Elss में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यहां इन्वेस्ट के पैसे पर टैक्स में अच्छी खासी छूट मिलती है। जिसके द्वारा हमें धन बचाने में आसानी होती है।
इसका पैसा शेयर बाजार में जाने के कारण यहां अन्य tax saver के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया जाता है। यहां 18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया जाता है। जोकि आज के दौर को देखते हुए बहुत अच्छा है।
Read Also :
• Masala Business कैसे शुरू करे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
इसका तीसरा फायदा यह है कि elss का लॉक इन पीरियड सबसे कम 3 साल का है। इससे कम समय और किसी फण्ड स्कीम मे नही है।
दोस्तों आज के समय मे हर कोई पैसा बचाना चाहता है, लेकिन सही सलाह न मिल पाने के कारण लोग गलत जगह पर अपनी पूँजी फंसा देते है। आजकल बाजार में ऐसी धोखेबाजी बहुत बढ़ गई है। ऐसे में elss fund best है, जिस पर आप आंखे बंद करके भरोसा कर सकते हैं। ये पूर्ण रूप से विश्वास के काबिल है। यहां आपको ज्यादा लाभ तो मिलेगा ही इनके साथ ही आप कितना पैसा किस तरह से invest करना चाहते हैं, यह सब आप पर डिपेंड करता है। यहां धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि ये एक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम है। आप elss fund में इन्वेस्ट करके लम्बे समय तक इसका फायदा ले सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS