Swp mutual fund में पैसा निवेश करके जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। यहां पर निवेशकों के लिए बहुत सुविधाएं है। swp fund के द्वारा तय की गई अवधि पर पैसा
SWP Mutual fund me paise invest karne ke fayde
SWP Mutual fund ये एक ऐसा नाम है आपको आये दिन सुनने को मिलता होगा। जी हां और आप मे से बहुत लोग इसमे पैसा निवेश करकर इसका लाभ भी ले रहे होंगे। यदि आप swp investment में पैसा लगाना चाहते हो तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट प्लान रहेगा, क्योंकि आज के समय में सभी को पैसे की जरूरत है। जो व्यक्ति हर महीने सैलरी के रूप में पैसा लेना चाहते है। उन लोगों को इस स्कीम में invest जरूर करना चाहिए।
इसको Systematic Withdrawal Plan (सिस्टमैटिक विथड्रॉअल प्लान) के नाम से भी जाना जाता है। ये म्यूच्यूअल फण्ड की एक ऐसी स्कीम है, जहां निवेशक एक साथ ज्यादा पैसे न निकाल कर थोड़े - थोड़े पैसे तय किये गये समय के अनुसार निकालते हैं। पैसा निकालने का समय स्वयं निवेशक चुनते है। ये अवधि रोजाना, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छिमाही या सालाना कुछ भी हो सकती है। अधिकतर लोग मासिक ऑप्शन ज्यादा पसंद करते हैं।
SWP Mutual fund कैसे काम करता है
SWP Fund में निवेशक को कितना पैसा चाहिए और कब - कब चाहिए, ये सब निवेशक खुद तय करते हैं। आपको जब - जब जितने पैसों की जरूरत पड़ती है, उसके अनुसार आप इस फण्ड के द्वारा ले सकते हैं, लेकिन निश्चित की गई समय अवधि के अनुसार। ये पैसा लेने की अवधि आप रोजाना, साप्ताहिक, मंथली, तिमाही, छिमाही या सालाना कुछ भी निश्चित कर सकते है। ऐसा करने से आपको टाइम के अनुसार पेमेंट मिलता रहेगा। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
Read Also :
• Article Writing से पैसे कमाना सीखे
• GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
SWP Mutual fund में टैक्स के नियम
SWP रेगुलर निकासी का प्रावधान है। इस प्लान के द्वारा यूनिटों को आसानी से भुनाया जा सकता है। इस कारण इसमे सीमित टैक्स ही लगता है। जिस नियम के अनुसार इक्विटी और डेट फंड में tex का प्रावधान है, ठीक यही नियम यहां लागू होता है। यहां होल्डिंग का समय एक वर्ष से ज्यादा नहीं है। इक्विटी में एक साल से कम पर 15 प्रतिशत शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (STCG) टैक्स लगता है। एक साल से ज्यादा होने पर ये 10 प्रतिशत तक tex लगता है। यहां डेट फण्डों पर देनदारी के नियम अलग है। इसमें 3 साल से कम की होल्डिंग पर सिर्फ शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगेगा। इससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर या यूनिटों को होल्ड करने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस लगता है।
SWP Mutual fund शुरू करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
SWP Fund चलाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हैं। ये बातें आप भी जान लीजिये।
Systematic Withdrawal Plan आप किस फण्ड में चलाना चाहते हैं। पहले उसके बारे में पूरी तरह से जान लें।
SWP Mutual fund कितने रूपये का करना चाहते है, ये अपने बजट के अनुसार चुनें।
इसकी तारीख स्वयं अपनी सहूलियत के अनुसार चुनें।
ये प्लान कितने टाइम तक चलाना चाहते हो। ये भी आपको सोच - समझ कर डिसाइड करना है।
कोशिश करें कि आपके फण्ड से पैसे खत्म नहीं होना चाहिए, क्योंकि पैसे खत्म हो जाने से आपका एसडब्ल्यूपी फण्ड बंद हो जाएगा।
Read Also :
• BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
• Bsc Biology के बाद क्या करें
SWP पर लोगों का विश्वास क्यों है
फण्ड स्पेशलिस्ट व अधिकतर लोगों का मानना है कि आज के मार्केट को देखते एसडब्ल्यूपी सबसे ज्यादा भरोसेमंद है। इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमे सबकुछ निवेशक को डिसाइड करना होता है कि वह कितना - कितना पैसा किस तरह से लेना चाहता हैं। ये पैसा उसको बिल्कुल इसी तरह मिलता है। इस वजह से लोगों का इस पर भरपूर विश्वास बना हुआ है। इसमे कोई फर्जी काम नही है तथा कोई कैसी भी धोखाधड़ी नहीं है।
इसमे इतनी सुविधाएं होने के बाद एडवाइजरों का कहना है कि मार्केट का यही best swp mutual fund moneycontrol है। यहां निवेश करके पैसे को बड़ी आसानी से बचाया जा सकता है। यहां निवेश करने के बाद निवेशकों को कोई कैसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस पर बहुत लोगों का विश्वास बना हुआ है। ये आपको जॉब रिटायरमेंट से पहले या बाद में दोनों ही परिस्थितियों में लाभ प्रदान करता है। आप जब चाहे swp mutual fund का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
Advertising Course से बनाये शानदार करियर
Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
Data Science में करियर कैसे बनाये
GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS