Education loan के द्वारा हायर एजुकेशन मे आ रही पैसों की समस्या को दूर किया जाता है। education loan interest के अनुसार आपको इसे भरने मे कोई परेशानी नही
Education loan kaise le full jankari
आज के समय में उच्च स्तर की शिक्षा पाने के लिए education loan का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि बड़े - बड़े इंस्टीट्यूट और कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा हो गई है। जिसे भर पाना मध्यम व निम्न वर्ग के हद में नही है। वहीं सरकार की तरफ से दिया जाने वाला student loan का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते है। ये लोन कोई एक बैंक से नहीं, बल्कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लिया जा सकता है।
सभी माता - पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर होनहार व कामयाब बनाना चाहते हैं। इसी सपने को पूरा करते हुए सबसे बड़ी परेशानी तब आती है, जब इंटरमीडिएट के बाद स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई करता है। आज इस महंगाई के दौर में उच्च शिक्षा की फीस बहुत ज्यादा हो गई है। इस फीस को जब स्टूडेंट भर नहीं पाते हैं तो वह एजुकेशन लोन का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रख पाते हैं। यदि आप भारत मे पढ़ना चाहते हैं तो आपको 10 लाख व विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख रूपये तक का loan मिलता है। इसमें एक सुविधा यह भी है कि लोन की किस्त भरने का समय कोर्स पूरा होने के एक साल बाद या नौकरी लगने के छह महीने बाद शुरू होता है।
Education loan eligibility (योग्यता)
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
आवेदक का कोर्स के लिए चयन प्रवेश परीक्षा के द्वारा होना चाहिए।
यह केवल देश - विदेश में पढ़ाई के लिए मान्य है
उम्मीदवार पर किसी बैंक का लोन या ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।
Read Also :
• SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
• Article Writing से पैसे कमाना सीखे
• GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
लोन लेने के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
आवेदन करने वाले का आईडी प्रूफ
निवास प्रमाण पत्र
पिता का इनकम सर्टिफिकेट
दो पासपोर्ट साइज फोटो
कोर्स में प्रवेश का प्रमाण पत्र
कॉलेज फीस का विवरण
कोर्स की अवधि
एजुकेशन लोन के कोर्स
सरकार ने शिक्षा ऋण की व्यवस्था मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर व होटल मैनेजमेंट जैसे तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सो के लिए की है। ये कोर्स फुल या पार्ट टाइम जो भी अवधि के हो loan मिल सकता है। स्नातक व परास्नातक पढ़ाई के लिए भी लोन लिया जा सकता है।
Education loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
एजुकेशन लोन अप्लाई के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां आपको अपना नाम, जो आपकी हाईस्कूल की मार्कशीट में हो बिल्कुल सही तरह से भरना है।
इसके बाद अपने घर का पता व मोबाइल नम्बर डालना है।
इतना करने के बाद आपको एक वैध ई-मेल आईडी भी डालनी है। जो सुचारू रूप से चालू हो।
लोन संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आपको ई-मेल आईडी पर मिलती रहेगी।
आपको जब जैसी जानकारी मिले उसे पूरा करते रहना है।
Read Also :
Education loan के लिए बैंक की ब्याज दर
शिक्षा ऋण के लिए सभी बैंकों की ब्याज दर अलग - अलग है। जानकारी के लिए कुछ बैंकों की ब्याज दर इस प्रकार है।
State bank of india
भारत मे पढ़ाई के लिए 8.85 % और विदेश में 10 % की ब्याज दर है।
Union Bank of India
भारत मे 11.75 % और विदेश में 11.75 %
Bank of Baroda
भारत मे 8.40 % और विदेश में 9.65 %
Canara bank
भारत मे 10.70 % और विदेश में 10.70 %
Bank of india
भारत मे 10.25 % और विदेश में 10.35 %
Pnb
भारत मे 8.95 % और विदेश में 10.45 %
Axis Bank
भारत मे 13.70 % और विदेश में 13.70 %
Hdfc bank
भारत मे 14.10 % और विदेश में 14.10 %
अब तो आप education loan process जान ही गये होंगे कि पढ़ाई के लिए ऋण कैसे लिया जाता है। यदि आप भी उच्च स्तरीय शिक्षा पाना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं। अन्य लोगों की तरह आप भी एजुकेशन लोन लेकर अपनी स्टडी जारी रख सकते हैं। इसमे कोई बुराई नही है। सरकार योजनाएं हमारे लिए बनती है। हमें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। आपको लोन जमा करने में जरा भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसा सभी लोग कहते हैं और हमारा भी यही कहना है। यदि आप कुछ बनना चाहते हैं तो education loan लेकर अपनी पढ़ाई बेझिझक पूरी कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
Advertising Course से बनाये शानदार करियर
Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
Data Science में करियर कैसे बनाये
GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Your article is awesome. It help alot for knowing about education loan system. Thank you
ReplyDeleteAll the best. Keep visit post.
Delete