Gpat exam पास करके farmacy के मास्टर कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। gpat mock test के द्वारा आप इसकी अच्छी तरह तैयारी करके अच्छे नम्बरों से पास हो
GPAT Exam kya hai iski taiyari kaise kare
GPAT Exam के बारे में आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद M.Farma में प्रवेश दिया जाता है। जो छात्र फार्मेसी में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं वो इस कोर्स लिए अप्लाई करते हैं। gpat entrance exam के द्वारा इसमे एडमिशन दिया जाता है। ये एक भारतीय स्तर की परीक्षा है जो हर साल आयोजित की जाती है। इसमें हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं।
Gpat की फुल फॉर्म Graduate farmacy aptitude test (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट) है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जोकि प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है। पहले इसका आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा होता था। लेकिन अब यह एग्जाम नैशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराया जाता है। इसमे पास होने वाले योग्य छात्रों को काउंसिलिंग के द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में डी फार्मा के लिए एडमिशन दिया जाता है।
Gpat exam eligibility
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
इसमे आवेदन करने के लिए उम्र की कोई पाबंदी नही है।
उम्मीदवार की ग्रेजुएशन में फार्मेसी की बी फार्मा डिग्री होनी चाहिए। जोकि 4 वर्ष की होनी आवश्यक है।
फार्मेसी की ग्रेजुएशन डिग्री के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट इस exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Read Also :
• BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
• Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
Gpat exam syllabus
इस exam में कई टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं। इनके नाम नीचे बताए जा रहे हैं। आप ध्यानपूर्वक इन विषयों का अध्ययन करें।
Pharmacology
Biotechnology
Microbiology
Pathophysiology
Pharmaceutics
Pharmacognosy
Biochemistry
Physical Chemistry
Physical Pharmacy
Organic Chemistry
Pharmaceutical Chemistry
Pharmaceutical Analysis
Pharmaceutical Engineering
Pharmaceutical Jurisprudence
Pharmaceutical Management
Human Anatomy and Physiology
Clinical Pharmacy and Therapeutics
Dispensing and Hospital Pharmacy
Biopharmaceutics and Pharmacokinetics
Gpat exam pattern
जीपीएटी एग्जाम एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है।
इसमें कुल 125 प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होता है।
इस तरह ये 500 अंकों का पेपर होता है।
इस पेपर की समय अवधि 3 घंटे की होती है।
इसमे nagative marking (नकारात्मक मार्किंग) होती है।
किसी प्रश्न का गलत उत्तर होने पर एक चौथाई अंक कट जाता है। कहने का मतलब यह है कि किसी सवाल का गलत उत्तर देने पर 4 का एक चौथाई 1 नम्बर काट दिया जाता है।
अगर आप कोई सवाल छोड़ देते हैं तो कोई नंबर नहीं कटता है।
Read Also :
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Gpat exam की तैयारी कैसे करे
जीपीएटी एग्जाम की तैयारी करने के हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें।
इसके सभी विषयों को बराबर समय दे तथा जिसमें आप कमजोर हो, उस सब्जेक्ट को ज्यादा टाइम दे।
इस एग्जाम के लिए आप इसके पुराने पेपर को समय के अनुसार हल करने की कोशिश करें। इससे आपकी अच्छी प्रेक्टिस हो जाएगी।
सबसे पहले प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें। जो सवाल आपको आते हैं सर्वप्रथम उन्ही को हल करें।।
जिस प्रश्न का उत्तर न मालूम हो तो उसे छोड़ दे, क्योंकि गलत उत्तर पर आपका एक नम्बर काट दिया जाएगा।
परीक्षा देते समय मन में से डर बिल्कुल निकाल दें। किसी भी तरह से घबराये नहीं। बस अपना ध्यान एग्जाम पर दें।
Gpat exam fees की बात की जाए तो ये कोई ज्यादा नहीं होती है। ये समय के अनुसार बदलती भी रहती है। जीपीएटी की परीक्षा पास करके आप डी फार्मा की मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद किसी मेडिसिन कंपनी में ऊंची पोस्ट पर हाई सैलरी जॉब आसानी से पा सकते हैं। आपको भारत ही नहीं विदेशों में भी पैसा कमाने का भरपूर मौका मिलेगा, क्योंकि इस कोर्स को करने वालों की डिमांड सभी जगह है। ये टेस्ट करियर का रूख सही दिशा में कर देता है। जहां पर आपको एक अच्छी नौकरी और हाई सैलरी आसानी से मिल जाती है। बहुत लोगों ने अपना करियर बनाया है और आप भी gpat exam पास करके अपने फ्यूचर को बुलंदियों के शिखर पर ले जा सकते हो।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
Data Science में करियर कैसे बनाये
GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
Computer Accounting में करियर बनाने की फुल जानकारी
Ayurvedic Doctor बनने के लिए क्या करे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
सर मैं डी फार्मा फर्स्ट ईयर में हूं क्या जीपीएटी एग्जाम की तैयारी कर सकता हूं प्लीज सर मुझे बताइए
ReplyDeleteजी बिल्कुल तैयारी कर सकते हैं।
DeleteAap 3rd year ke bad exam ki teari Kar sakte h
DeleteJi kar sakte hai.
DeleteSir mene d pharm compete kr liya h
ReplyDeleteApna question pura kijiye. Kya puchhna hai.
DeleteSir mujhe delhi me b Pharma me admisson lena hai kya karu
ReplyDeleteAchhi university aur achche college ka chayan kare.
DeleteSir after 12th b pharmacy krna better h ya d pharmacy I'm confuse sir plz suggest me
ReplyDeleteD pharmacy better hai.
Delete