Nps registration करने के बाद एकाउंट खोलकर रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत nps form भरकर ऑनलाइन खाता खोला जाता
NPS Registration kaise kare puri jankari
रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए NPS Registration करवाना बहुत ही आवश्यक है। इसके द्वारा व्यक्ति का पैसा पेंशन खाते में हर महीने ट्रांसफर होता है। बुढ़ापे में इस पैसे का उपयोग करके आने वाली आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है। Nps tax benefits की बात करे तो इसके द्वारा टैक्स में भी लाभ पाया जा सकता है। आज के दौर में हर व्यक्ति अपने फ्यूचर के बारे के सोचता है कि जब वह बूढ़ा हो जाएगा तो अपना जीवन कैसे जीयेगा? इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने लोगों को एनपीएस की सुविधा प्रदान की है। आइये आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
NPS me registration kaise kare
Nps full form की बात करे तो इसे National Pension Scheme (राष्ट्रीय पेंशन योजना) कहा जाता है। एनपीएस में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। पहले इसमे केवल सरकारी कर्मचारी शामिल हुआ करते थे, लेकिन 2009 से इसके नियमों में बदलाव करके यह सुविधा सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रदान की गई। Nps registration account में से जमा की गई राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा रिटायरमेंट से पहले तो बाकी का 40 प्रतिशत पैसा रिटायरमेंट के बाद पेंशन की तरह किस्तो में लिया जाता है। जो व्यक्ति इसमे खाता खोलना चाहते हैं वो इसमे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह अपना एकाउंट खोल सकते हैं।
Nps Registration के लिए जरूरी दस्तावेज
फोटो
ई-मेल आईडी
आधार कार्ड
मोबाइल नम्बर
स्कैन किये हुए हस्ताक्षर
नेट बैंकिंग सुविधा के साथ बैंक एकाउंट
Online Nps Registration कैसे करे
सबसे पहले इसकी ई-एनपीएस वेबसाइट enps.nsdl.com पर लॉगिन करें।
अब आपको इसके रेजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। यहां पर ‘ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन' पेज के ‘न्यू रजिस्ट्रेशन' option पर क्लिक करना है।
यहां आपको अपनी योग्यता के अनुसार सारे ऑप्शन भरने है। अब आपको आधार या पैन कार्ड में से किसी एक को चुनना है।
Read Also :
• Crane Operator कैसे बने पूरी जानकारी
यदि आपने आधार कार्ड को चुना है तो
सबसे पहले आपके सामने जनरेट ओटीपी आएगा। उस पर क्लिक करें।
अब अपनी सारी जानकारी भरें।
इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे डालें।
ऑनलाइन सिस्टम आधार कार्ड के डाटाबेस से आपकी सारी जानकारी प्राप्त कर लेगा।
अब जो ऑनलाइन फॉर्म आएगा उसे कम्पलीट करें।
अब अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सुविधा के द्वारा पहली किस्त या राशि का भुगतान करें।
यदि आपने पैन कार्ड चुना है तो
जिस बैंक में बचत खाता है वो चुनें।
बैंक का नाम भरने के बाद बैंक आपकी केवाइसी की जांच - पड़ताल करेगी।
इसके बाद आपके खाते से सिर्फ एक बार 125 रूपये कटे जाएंगे।
अब इसका ऑनलाइन फॉर्म भरे।
इस फॉर्म में अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
ऑनलाइन पेमेंट करें। पेमेंट हो जाने के बाद आपका खाता चालू हो जाएगा।
एनपीएस खाते के प्रकार
एनपीएस में दो तरह के खाते होते हैं।
टियर - 1
इस एकाउंट में जो भी पैसे जमा करवाये जाते हैं, वो समय अवधि से पहले या 60 साल की आयु से पहले नहीं निकाले जा सकते। जब आप इस स्कीम से बाहर हो जाएंगे तभी जमा किया हुआ पैसा निकाला जा सकता है। ये खाता खुलवाने के लिए आपका टियर - 2 एकाउंट होना जरूरी है।
Read Also :
• बैंक में Sweep in fd करके लाभ उठाये
• Bsc Biology के बाद क्या करें
टियर - 2
इस खाते में आप अपनी इच्छा के अनुसार पैसा जमा और निकाल सकते हैं। ये बचत खाते की तरह काम करता है। यह खाता खुलवाना सभी के लिए आवश्यक नही है। ये आपकी इच्छा पर डिपेंड करता है।
Nps Registration के फायदे
एनपीएस के द्वारा लोगों को टैक्स में छूट मिलती है। इस खाते से लोगों को वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद आय का स्रोत बरकरार बनाये रखती हैं।
दोस्तो अगर आप अपने भविष्य की प्लानिंग करना चाहते हैं और अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप online nps registration करवाके जल्द ही ये खाता खुलवाये। जिसके द्वारा आपको आर्थिक तंगी का सामना नही करना पड़ेगा और इसके साथ ही किसी से उधार पैसा भी नही लेना पड़ेगा। ये स्कीम आपके जीवन को एक नई दिशा देगी। इससे आपके अंदर मनोबल, स्वाभिमान, हौसला और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। जिसके द्वारा आप जीवन मे किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। अब ज्यादा सोच - विचार न करते हुए nps registration करवाये और ये एकाउंट खुलवाये।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Vclip app से पैसे कमाने की फुल जानकारी
Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
Sehwag International School जो करियर बना दे
Disaster Management में देश सेवा के साथ कमाये भरपूर पैसा
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS