Disaster management आज का एक उभारता हुआ करियर ऑप्शन है। यहां disaster management project के द्वारा देश सेवा करने के साथ भरपूर पैसा भी कमाया जा सकता है
Disaster management me desh seva ke sath kamaye bharpur paisa
आज पृथ्वी पर आपदाओं का कहर जैसे - जैसे बढ़ता जा रहा है। ठीक वैसे - वैसे disaster management में करियर के अवसर बढ़ते जा रहे हैं। पृथ्वी पर भूकम्प, बाढ़, बारिश, सूखा, सुनामी, ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन आपदाओं से निपटने के बाद जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए disaster preparedness (आपदा तैयारियां) करनी पड़ती हैं। इनसे निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के पेशेवरों की जरूरत पड़ती है। इसी कारण इस फील्ड में जॉब के चांस बढ़ते जा रहे हैं। नौकरी की बढ़ती मांग को देखते हुए, इसका कोर्स करने के लिए छात्रों में रूचि बढ़ रही है।
Disaster management full information in hindi
हमारे देश में लगभग हर साल कोई न कोई आपदा आ जाती है। इतिहास के आंकड़ों को देखने से ये ज्ञात होता है कि पिछले 25 सालों में इन प्राकृतिक आपदाओं से लगभग 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जिस क्षेत्र में आपदा आती है तो वहां की पूरी अर्थव्यवस्था छिन्न - भिन्न हो जाती है। जिसे पटरी पर आने में कई साल लग जाते हैं। हमारे देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की जान को बचाने के लिए डिसास्टर मैनेजमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
Disaster management course qualification
इसका सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आप इसका मास्टर या पीजी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
Disaster management course
Certificate course in disaster management
M.A. (Master of Art)
M.Sc. (Master of Science)
M.B.A. (Master of Business Administration)
Ph.D. (Doctor of Philosophy)
M.Phil. (Master of Philosophy)
Read Also :
• Masala Business कैसे शुरू करे
• Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
• Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
Personal skills (व्यक्तिगत कौशल)
इस क्षेत्र में किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल कार्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसलिए इस फील्ड में करियर के लिए कुछ कर दिखाने की क्षमता का होना बहुत जरूरी है। यहां पेशेवरों को बार - बार खतरों से जूझना पड़ता है। अपनी जान को खतरे में डालना पड़ता है। इसलिए यहां माउंटेनियरिंग सहित तमाम तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां आप के अंदर समाज सेवा की भावना का होना आवश्यक है। इसके साथ ही दूरदर्शी व शीध्र निर्णय लेने की क्षमता का होना भी जरूरी है। तभी आप ये कार्य कुशल तरीके से कर सकते हैं।
Work profile (कार्य)
डिजास्टर मैनेजमेंट के पेशेवरो का काम आपदा से प्रभावित लोगों को बचाना और उन्हें पुनः अवस्था में वापिस लाना होता है। इसके लिए सरकार का गृह मंत्रालय इनके कार्य मे अहम भूमिका निभाता है। यह डिपार्टमेंट आपदा से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध कराता है। सूखे की अवस्था मे और ज्यादा बारिश होने पर कृषि मंत्रालय मदद करता है। इसी तरह अन्य आपदाओं में उनसे संबंधित मंत्रालय लोगों को बचाने व मदद करने का कार्य करते हैं। इन्हें फ्री टाइम में काम की ट्रेनिंग दी जाती है। इस फील्ड के पेशेवर विपत्ति के समय लोगों को बचाने व इलाज करने का कार्य भी करते हैं। ये मुसीबत में फंसे लोगों को खाना मुहैया कराने का काम भी करते हैं।
Career opportunities (रोजगार के अवसर)
Disaster management में रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं। यहां आपको सरकारी व प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। यहां आपको सरकार की लॉ इन्फोर्समेंट, यूनाइटेड नेशन, आपातकालीन सेवाएं, रिलीफ एजेंसीज, लोकल अथॉरिटीज जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों में जॉब मिल जाएगी। अब प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो यहां पेट्रोलियम, केमिकल, माइनिंग इंडस्ट्रीज में काम मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं रेडक्रॉस और यूएन प्रतिष्ठान भी डिजास्टर मैनेजमेंट में जॉब मुहैया कराती हैं।
Salary (वेतन)
आपदा प्रबंधन का कोर्स करने के बाद यहां शुरूआत में 20 से 30 हजार रूपये वेतन बड़ी आसानी से मिल जाता है। आगे अनुभव बढ़ने के साथ - साथ यहां एक लाख रूपये तक का वेतन भी पा सकते हैं।
Read Also :
• NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
• Bsc Biology के बाद क्या करें
National institute of disaster management
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी ऐंड एनवायरनमेंट, नई दिल्ली
एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन ट्रेनिंग ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, नोएडा
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मद्रास यूनिवर्सिटी, चेन्नई
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना
नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, दार्जिलिंग
सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, पुणे
डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, भोपाल
सेंटर फॉर सिविल डिफेंस कॉलेज, नागपुर
डिजास्टर मिटिगेशन इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून
नेशनल सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, रिंग रोड, नई दिल्ली
सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ, मेडिकल ऐंड टेक्नोलॉजिकल साइंसेज, गंगटोक
अपने देश को इन प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए disaster management plan का होना बहुत ही जरूरी है। इसी प्लान के द्वारा इन परिस्थितियों से लड़ा जा सकता है और ये आपदाएं न आये इसके लिए भी उपाय किये जा सकते हैं। इस फील्ड में जैसे - जैसे करियर की मांग बढ़ रही है। ठीक वैसे - वैसे लोग इस पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं। इसका प्रोफेशनल कोर्स करके अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। आज हमारे देश मे बहुत से संस्थान हैं, जहां से इसकी पढ़ाई की जा सकती है। यदि आप में देश सेवा और कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो आप disaster management में करियर बना सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
Article Writing से पैसे कमाना सीखे
GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS