Job Search
Karne Ke Liye
Best Sites
आज हर इंसान को नौकरी की तलाश है। आज इंटरनेट पर कई job search की साइट्स मौजूद है। फिर चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी। नौकरी, काम-धंधे के बगैर इंसान का जीवन सम्भव नहीं है। आइये आज हम आपको बताते है कुछ ऐसी job search की साइट्स के बारे में जो आपको नौकरी search करने में मदद करेंगी। आपको इन साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है। इसमें अपना बायोडाटा यानी रेज्यूमे अपलोड करना होता है। यहाँ आपको नाम, मोबाइल नं., ईमेल आईडी सहित कुछ जानकारियां देनी होती हैं। इसके बाद आप इन साइट्स पर job search कर सकते है। आप इन साइट्स पर किसी भी क्षेत्र में job search कर सकते है।
Job search की साइट्स पर नौकरी खोजना बहुत ही आसान होता है। इन websites पर नौकरी के अलावा education सम्बंधित जानकारी भी होती है जो कि नौकरी के exam या test वगैरह को पास करने में मदद करती है। सरकारी नौकरी चाहने वालो के लिए तो नौकरी के Writing Test के नए व पुराने solved paper पड़े होते है। ये solved paper नौकरी के टेस्ट पास करने में पूरी मदद करते है।
नौकरी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी दोनों नौकरी का अपना-अपना अलग महत्त्व है। सरकारी नौकरी में भी बहुत पैसा है और प्राइवेट नौकरी से भी बहुत पैसा कमाया जा सकता है। इन साइट्स पर आप सरकारी और प्राइवेट दोनों job search कर सकते है। पहले इंसान नौकरी के लिए दर-दर भटकता था लेकिन आज इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक करके घर बैठें नौकरी खोज लेता है। आइये जानते है ऐसी ही कुछ नौकरी सर्च की साइट्स के बारे में।
Job Search करने के
लिए बेस्ट साइट्स
1- naukri.com
2- indeed.co.in
7- shine.com
8- safalta.com
10- careerage.com
11- monsterindia.com
12- timejobs.com
13- linkup.com
14- jobisjob.co.in
15- yuvajobs.com
16- clickjobs.com
17- glassdoor.co.in
18- fresherslive.com
19- careesma.in
20- allindiajobs.in
23- firstnaukri.com
24- techufo.in
ऊपर दी गयी job search की साइट्स पर क्लिक करके आप अपने लिए अपनी पसंद की जॉब ढूंढ सकते है। नौकरी पाने के लिए आपको इन साइट्स पर समय- समय पर अपडेट होना पड़ेगा। साइट्स पर अपडेट होकर आप जल्द ही अपने मन मुताबिक नौकरी पा सकते है। इंटरनेट के माध्यम से नौकरी पाने का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। आज सभी लोग इंटरनेट पर इन साइट्स का प्रयोग करके जॉब सर्च करते है। यदि आप बेरोजगार हैं तो नौकरी सर्च की साइट्स के जरिये आप भी अपने लिए जॉब सर्च कर सकते हैं।
अपने विचार जरूर शेयर करे और आप भी मुझे बताये की आप कौन की ऑनलाइन जॉब साइट्स use करते हैं
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks
Delete