मुझे रोज ड्यूटी जाते समय एक बूढ़ा भिखारी चौराहे से थोड़ा पहले एक नीम के पेड़ के बैठा मिलता था। एक दिन देखा, दूसरे दिन देखा, मैं उसे लगभग 2 - 4 महीने से
Ek Budha Bhikhari - A old beggar
मुझे रोज ड्यूटी जाते समय एक बूढ़ा भिखारी चौराहे से थोड़ा पहले एक नीम के पेड़ के बैठा मिलता था। एक दिन देखा, दूसरे दिन देखा, मैं उसे लगभग 2 - 4 महीने से देख रहा था कि वह बूढ़ा भिखारी मुझे रोज उसी एक पेड़ के नीचे बैठा मिलता। मैं उसे जब भी देखता तो मेरे मन में यही ख्याल आता कि यह न जाने क्या खाता होगा और न जाने कैसे और कहां सोता होगा। मैं उसकी मदद करने के बारे में सोचता और अपने रास्ते आगे बढ़ जाता। ऐसा करते - करते कई महीने बीत गये। मुझे वो भिखारी हमेशा उसी पेड़ के नीचे ही मिला।
Read Also :
• PSSSB Labor Inspector के एग्जाम पैटर्न की जानकारी
• Mathura Boarding School के बारे मे विशेष जानकारी
दूसरे दिन मैं बारिश के कारण ड्यूटी नहीं जा सका। दो दिन तक ठंडी हवाओ के साथ लगातार घनघोर बारिश हुई। बारिश बंद होने के बाद जब मैं तीसरे दिन ड्यूटी गया तो वह बूढ़ा भिखारी मुझे उस पेड़ के नीचे नहीं मिला। मैंने गाड़ी रोककर उसे ढूढ़ना चाहा। ड्यूटी टाइम पर पहुंचने के कारण मैं उसे ज्यादा देर तक ढूढ़ नहीं सका और मैं अपनी रास्ता चला गया। इस तरह 4 - 5 दिन बीत गये, लेकिन मुझे वह भिखारी नहीं मिला फिर मैंने वहां पास के दुकानदार से पूछा तो मालूम हुआ कि कुछ दिन पहले भूख और ठंड के कारण वह भिखारी मर गया। यह सुनकर मेरे होश उड़ गये। मैं इसकी मदद करना चाहता था, लेकिन मैं उसकी कुछ भी मदद नहीं कर सका। मैं उसकी मदद के बारे में सिर्फ सोचकर ही रह गया। मुझे इस बात का बहुत दुख हुआ।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पूरी बात को कहने का मतलब यह है कि अगर आपको रास्ते में कोई बेबस या मजबूर आदमी मिलता है और आप उसकी मदद करना चाहते हैं तो उसी समय तुरंत आप उसकी मदद कर दे। आप ये न सोचे कि कल कर दूंगा या दो - चार दिन बाद कर दूंगा, क्योंकि कल क्या हो किसी को पता नहीं। हम तो यही कहना चाहेंगे कि अगर आप अच्छे विचार रखते हो तो आप ऐसे लोगों की मदद जरूर करें। आपको रास्ते में आते - जाते बूढ़ा भिखारी या अन्य कोई भूखा व बेबस आदमी जरूर मिल जायेगा। तब आप समय पर चूकें नहीं, बल्कि उसकी किसी न किसी तरह से सहायता करें।
Read Also :
• UPPSC Interview Date के बारे में जानकारी
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular post :
Google Free Course पैसा कमाने का नया रास्ता
Kirori Mal College अच्छी पढ़ाई के लिए यहां आये
Exam Tips से परीक्षा कैसे पास करे
Lovely Professional University full detail in hindi
The Doon School में ऐसा क्या है
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS