अगर आप कोई google free course करना चाहते हैं तो ऐसे कई कोर्स हैं जोकि google free certificate course हैं। ये कोर्स आपके करियर के रास्ते खोल सकते हैं।
क्या गूगल के पास फ्री कोर्स हैं
प्रोजेक्ट मैनेजर
यह गूगल का बहुत ही कारगर कोर्स है। इसके द्वारा बहुत से छात्रों ने अपने करियर को नई दिशा प्रदान की है। इसमें एआई से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है और एक सफल प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। यहां लोगों को प्रोजेक्ट डॉक्यूमेंटेशन, एजाइल प्रोजेक्ट और रकम ईवेंट के आवश्यक कौशल के बारे में सिखाया जाता है। जो इस फील्ड में फ्यूचर बनाने के लिए जरुरी है।
ऑनलाइन बिजनेस
आज सभी लोग बिजनेस करना चाहते हैं यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पहले ये कोर्स कर ले। इसे करने से आप ऑनलाइन कारोबार करने के गुण सीख जायेंगे। जिससे आप अपने काम में आसानी से तरक्की कर सकते हैं। आज का युवा वर्ग कुछ अलग हट कर करना चाहता है। ऐसे लोगों के लिए ये एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। इस कोर्स में लोगों की रुचि दिन - प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
Read Also :
• Kirori Mal College अच्छी पढ़ाई के लिए यहां आये
• Exam Tips से परीक्षा कैसे पास करे
• Lovely Professional University full detail in hindi
वर्कस्पेस एडमिनिस्ट्रेटर
इस कोर्स में आपको वर्कस्पेस, वर्कस्पेस की सुरक्षा और वर्कस्पेस के मेल से सम्बंधित सिखाया जाता है। जो लोग फ्रेशर हैं या अभी पहली नौकरी से करियर की शुरुआत करेंगे तो ऐसे लोगों के लिए ये बहुत ही अच्छा कोर्स है। अनगिनत लोगों ने इस course के द्वारा अपने लिए जॉब के रास्ते खोल लिए हैं। ये लोग फ्रेशर के तौर पर नौकरी करके एक्सपीरियंस होल्डर बन गये हैं। इस तरह फिर एक अच्छा सैलरी पैकेज पा रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स
यदि आप डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स स्टोर और ऑनलाइन प्रदर्शन का विश्लेषण करने के अलावा डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स की बारीकियों को सीखना चाहते हैं तो यह कोर्स आपको यही सब कुछ सीखने का मौका देता है। आज के इस ऑनलाइन युग में यह कोर्स आपके लिए हर तरह से मददगार साबित होगा। लाखों छात्रों ने इसके द्वारा अपना भविष्य संवार लिया है। ऐसा करके आप भी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
Read Also :
• The Doon School में ऐसा क्या है
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
हमने आपको ये जो गूगल के कोर्स बताये हैं, इन्हें आप बुल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इनमें एडमिशन के लिए क्या करना है इसकी जानकारी गूगल पर सर्च की जा सकती है। आपकी तरह लाखों लोग सर्च करके इन course को करने की जानकारी प्राप्त करके इनको सफलतापूर्वक अपनी टाइनिंग के अनुसार आसानी से करते हैं। इस तरह इन कोर्स को करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इन google free course को करने के लिए आपको कंप्यूटर चलाना जरूर आना चाहिए।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
KC Mahindra Scholarship कैसे पाये पूरी जानकारी
PM Internship Yojana क्या है अप्लाई कैसे करे
DRF Sashakt Scholarship कैसे पा सकते है
Oaknorth Stem Scholarship कैसे पाये
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS