Pm internship yojana आरम्भ हो चुकी है। इसमें 10वीं पास लोगों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। Pradhanmantri internship yojana मे 5000 रुपये मासिक मिलेंगे।
केंद्र सरकार ने 3 अक्टूबर 2024 को PM Internship Yojana का शुभारम्भ कर दिया है। इसमें भारत के 21 से 24 वर्ष के 10वीं पास छात्र भाग ले सकते हैं। Pm internship scheme के तहत 1.25 लाख युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। जोकि अपने देश की टॉप 500 कंपनियों में एक साल तक इंटर्नशिप कर सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को एकमुश्त राशि 6000 रुपये मिलेगी और हर महीने 5000 रुपये मिला करेंगे। 12 अक्टूबर से आवेदन चालू हो जायेंगे, योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम क्या है
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10वीं पास 21 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए 3 अक्टूबर 2024 को पीएम इंटर्नशिप योजना का शुभारम्भ किया हैं। इसमें अपने देश की टॉप 500 कम्पनियां भाग ले रही हैं जोकि छात्रों को 12 महीने की internship का मौका देंगी। इसके द्वारा देश के 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसमें छात्रों को 5000 रुपये हर महीने और आखिर में 6000 रुपये की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जायेगी। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि महीने के 5000 रुपयों में से 4500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से और 500 रुपये कंपनियां अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से देंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से इस पायलट प्रोजेक्ट की लागत 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अभी सबसे पहले 3 से 11 अक्टूबर 2024 तक यह पोर्टल सिर्फ कंपनियों के लिए खुला है। फिर 12 से 25 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। 2 दिसम्बर 2024 से यह इंटर्नशिप शुरू हो जायेगी।
Read Also :
• DRF Sashakt Scholarship कैसे पा सकते है
• Oaknorth Stem Scholarship कैसे पाये
• Fellowship and Internship के अंतर को समझे
PM Internship Yojana Eligibility
आवेदक 10वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स के दायरे में न आता हो।
परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
अभ्यर्थी किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से फुल टाइम का कोई भी कोर्स या डिप्लोमा न कर रहा हो।
PM Internship Scheme Benefifs
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें एकमुश्त राशि 6000 रुपये और हर महीने एक साल तक 5000 रुपये मिलेंगे।
इंटर्नशिप करने के बाद किसी टॉप कंपनी में जॉब का सुनहरा अवसर जल्दी मिल सकता है।
इसमें उम्मीदवार को बीमा योजना का भी लाभ दिया जायेगा।
Read Also :
• OSSC CGL Exam की तैयारी कैसे करे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
PM Internship Yojana में आवेदन कैसे करें
पीएम इंटर्नशिप योजना में एप्लीकेशन 12 से 25 अक्टूबर 2024 तक होंगे।
इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाना होगा।
इस पोर्टल पर आपको internship application form मिलेगा, उस फॉर्म में पूछी गई डिटेल को भरना है।
यहां आप अपने स्किल्स और इंटरेस्ट की जानकारी भी दें सकते हैं।
इसके अनुसार यह तय होगा कि आपको इंटर्नशिप कहां दी जानी चाहिए।
दर - बदर भटक रहे छात्रों के लिए केंद्र सरकार की ये बहुत ही अच्छी मुहीम है। इसके द्वारा सीखने की ललक रखने वाले लोगों को काम की बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा। इस पायलट योजना का उद्देश्य 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देना है। जिसकी शुरुआत अभी 1 लाख 25 हजार छात्रों से की गई है। अगले साल से ये संख्या बढ़ सकती है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट को इस स्कीम का लाभ मिल सके। 12 अक्टूबर यानि कि दशहरा पर्व के शुभ अवसर से कैंडिडेट इसमें आवेदन कर सकते हैं। आज की ये pm internship yojana युवाओं के भविष्य को सही दिशा में रफ्तार देगी।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
एमबीए के लिए MBA Entrance Exam की जानकारी
XAT Exam क्यों होता है पूरी प्रक्रिया जाने
SNAP Exam देने से क्या होता है
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS