Oaknorth stem scholarship हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार राज्य की छात्राओ के लिए है। ये stem scholarship program है, जो 12वीं पढ़ने वाली छात्राओ के लिए है
जो स्टूडेंट हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार के रहने वाले हैं, उनके लिए Oaknorth Stem Scholarship लेकर आयी है 30 हजार रुपये की धनराशि। जिसके द्वारा ये विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। Oaknorth india की यह स्कॉलरशिप केवल महिलाओं के लिए है। अभी शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू हैं। यदि आप भी इसकी पात्रता मापदंड पर खरे उतरते हैं तो इसमें अभी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें apply करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 हैं। आप इस तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोजित करने वाली संस्था
ओकनॉर्थ इंडिया
छात्रवृत्ति राशि
30,000 रुपये
शैक्षणिक सत्र
2024 - 25
आवेदन माध्यम
ऑनलाइन
अंतिम तिथि
18 अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट
Read Also :
• Fellowship and Internship के अंतर को समझे
• OSSC CGL Exam की तैयारी कैसे करे
• एमबीए के लिए MBA Entrance Exam की जानकारी
Oaknorth Stem Scholarship Program Eligibility
यह स्कॉलरशिप केवल हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार राज्य की छात्राओं व महिलाओं के लिए है।
हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार की ऐसी छात्राएं जो 12वीं 80 प्रतिशत अंकों से पास हो।
ऐसी छात्राएं जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग या गणित जैसे विषयों से ग्रेजुएशन के किसी भी वर्ष में पढ़ाई कर रही हो।
एकल माता - पिता या अनाथ बच्चियों के 12वीं में 65 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
Documents
आवेदक का बायोडाटा
आधार कार्ड
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
10वीं, 12वीं और पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट यदि जारी हो गई हो
यदि ग्रेजुएशन चल रहा हो तो यूनिवर्सिटी का प्रवेश पत्र
कॉलेज या विश्वविद्यालय की ओर से रेकमेन्डेशन लेटर
“आपको यह छात्रवृत्ति क्यों दी जानी चाहिए?” इस विषय पर एक निबंध
Read Also :
• XAT Exam क्यों होता है पूरी प्रक्रिया जाने
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले इसकी वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर जाये।
अब इसमें अप्लाई करने के लिए buddy4study.com में लॉगिन करें।
यदि रजिस्टर नहीं हैं, तो अपने ईमेल या मोबाइल या गूगल एकाउंट से Buddy4Study पर रजिस्ट्रेशन करें।
अब आप इसके मुख्य पेज पर पहुँच जायेंगे।
इसमें आवेदन करने के लिए इसके apply बटन पर क्लिक करें।
अब इसमें पूछे गये आवश्यक फॉर्मेट को सही से fill करें।
इसके बाद मांगे गये डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
अब इसके "नियम व शर्तें" के बटन पर क्लिक कर दें।
अब पूरे एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जो छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण 12वीं के बाद पढ़ाई करने में असमर्थ हैं और ऐसी महिलाये जो हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार राज्य के रहने वाली हैं। इन होनहार छात्राओं के लिए ये छात्रवृत्ति पूरी तरह से लाभदायक है। ये स्टूडेंट इसमें जरूर अप्लाई करें। सरकार की ओर से गरीब बच्चों व बच्चियों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं, ये भी उनमें से एक है। अभी समय रहते आप ये मौका न गँवाये और oaknorth stem scholarship में जल्दी से आवेदन करें।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
SNAP Exam देने से क्या होता है
IBPS Clerk Exam क्या है पूरी जानकारी
IBPS PO Exam क्या है इसे पास कैसे करे
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS