Raman kant munjal scholarship 12वीं पास छात्रों के लिए है। वो इससे आगे की पढ़ाई कर सकते है। Munjal foundation scholarship छात्रो की वित्तीय मदद करती है
जो स्टूडेंट 12वीं के बाद उच्च शिक्षा पाने में समर्थ नहीं हैं वो Raman Kant Munjal Scholarship में आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति का मकसद गरीब व पिछड़े वर्ग के होनहार छात्रों की शिक्षा सम्बन्धी आर्थिक मदद करना है। यह स्कॉलरशिप raman kant munjal foundation की देन है। अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया चालू है। इसमें वो सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 12वीं पास कर ली है और अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। ऐसे छात्रों के लिए यह सबसे बेस्ट स्कॉलरशिप है, क्योंकि इसमें 40 हजार से लेकर 5.5 लाख रुपये तक की धनराशि प्राप्त होती है। आप भी इसके बारे में विस्तार से जान लीजिये।
रमन कांत मुंजाल छात्रवृत्ति कितनी है
हमारे भारत देश के ऐसे मेधावी छात्र जो पढ़ाई में श्रेष्ठ हैं, लेकिन पैसों की कमी की वजह से 12वीं से आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे स्टूडेंट के लिए हीरो फिनकॉर्प ग्रुप की ओर से रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन के द्वारा इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई है। इस फाउंडेशन की ओर से आपको 40 हजार से लेकर 5.5 लाख रुपये तक की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जायेगी। यह हर साल आयोजित होती है। अगर आप भी इसके पात्र हैं तो इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आयोजित करने वाली संस्था
हीरो फिनकॉर्प ग्रुप
छात्रवृत्ति राशि
40,000 से 5,50,000 रुपये तक
अंतिम तिथि
2 अगस्त 2024
आधिकारिक वेबसाइट
Read Also :
• Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
• Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
• All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
Raman Kant Munjal Scholarship Eligibility
उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
अभ्यर्थी की आयु 19 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
इसमें वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने
बीबीए
बीएफआईए
बीकॉम (एच.ई)
बीए (अर्थशास्त्र)
बीएससी (सांख्यिकी)
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (बीबीएस)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम)
बैचलर ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (बीबीआई)
बैचलर ऑफ एकाउंटिंग एंड फाइनेंस (बीएएफ)
पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकन करवाया हो।
Important Documents
कक्षा 10 की मार्कशीट
कक्षा 12 की मार्कशीट
आवेदक का आधार कार्ड
माता - पिता का आधार कार्ड
माता - पिता का पैन कार्ड
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
कॉलेज में एडमिशन की रसीद
Raman Kant Munjal Scholarship Benefits
इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस फाउंडेशन के द्वारा डिप्लोमा या डिग्री पाठ्यक्रम को जारी रखने के लिए 3 वर्षों के लिए 40 हजार से 5.5 लाख रुपये तक की धनराशि प्रदान की जायेगी।
इस scholarship के द्वारा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देकर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना है।
इस स्कॉलरशिप को पाकर छात्र अपने लक्ष्य से वंचित न हो। वह अपने सपनों को पूरा कर सके।
Read Also :
• Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Raman Kant Munjal Scholarship Application Process
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rkmfoundation.org पर जाना होगा।
इसके होमपेज पर Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
फॉर्म में पूछे गये सभी विवरण को सावधानीपूर्वक भरें
सारे ऑप्शन भर देने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
इसके सभी नियम व शर्ते स्वीकार करें।
इतना करने के बाद अंतिम सबमिट के विकल्प को क्लिक करें।
इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
दोस्तों अब तो आपको raman kant munjal scholarship के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ये कोई छोटी - मोटी स्कॉलरशिप नहीं है, ये बहुत बड़ी छात्रवृत्ति है। इसमें 40 हजार से लेकर 5.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलना, बहुत बड़ी बात है। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये scholarship हर साल आयोजित होती है। अगर आप इस साल छात्रवृत्ति को पा लेते हैं तो आपको उच्च शिक्षा पाने से कोई रोक नहीं सकता है। हमारी इस जानकारी के द्वारा आप raman kant munjal scholarship में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और इसे आसानी से पा सकते हैं।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
IGI Aviation मे नौकरी के लिए करे अप्लाई, एग्जाम पैटर्न भी जाने
Top 10 Architecture University in Delhi की कम्पलीट जानकारी
Unicreds Fly High Scholarship पाने के लिए क्या करे
UPSC ESE Exam Pattern के बारे मे जानकारी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS