Aadhar kaushal scholarship में अभी आवेदन चालू हो गये हैं। यह स्कॉलरशिप केवल विकलांग छात्रों के लिए है, क्योंकि ये disability students scholarship है।
हमारे देश के विकलांग युवाओं के लिए Aadhar Kaushal Scholarship की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत में शारीरिक रूप से कमजोर विकलांग युवा जो उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। ये graduate student scholarship है, कहने का मतलब यह है कि इसमें ग्रेजुएशन करने के लिए छात्रवृत्ति पा सकते हैं। ये छात्रवृत्ति विकलांग छात्रों के करियर के लिए बहुत अच्छी पहल है। इसके द्वारा इन पर शिक्षा का कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा और ये अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। अभी आवेदन प्रक्रिया चालू है, योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
इस छात्रवृत्ति का आयोजन आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एएचएफएल) की ओर से किया जा रहा है। एएचएफएल भारत की बहुत बड़ी फाइनेंस कंपनी है। आधार कौशल स्कॉलरशिप का उद्देश्य केवल शारीरिक रूप से लाचार या विकलांग छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। जिससे ऐसे लोग भी शिक्षित हो सके। वो भी सरकारी नौकरी में आवेदन के योग्य बन सकें। इस स्कॉलरशिप में छात्रों को 10 से 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। जिसके द्वारा स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
आयोजित करने वाली संस्था
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एएचएफएल)
अंतिम तिथि
23 जुलाई 2024
ऑफिसियल वेबसाइट
ऑफिसियल वेबपेज
https://www.buddy4study.com/page/aadhar-kaushal-scholarship-program-for-youth-with-disabilities
Read Also :
• All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
• Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
• PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
Aadhar Kaushal Scholarship Eligibility
इसमें केवल विकलांग छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
छात्र का ग्रेजुएशन में नामांकन होना जरुरी है।
उम्मीदवार पिछली क्लास में 60 प्रतिशत अंकों से पास होना आवश्यक है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट
मार्कशीट
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
विकलांगता प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
एडमिशन फीस की रसीद
घोषणा पत्र
लाभ
इस छात्रवृत्ति के द्वारा विकलांग छात्र पढ़ाई के लिए सहायता राशि पा सकते हैं।
इसमें उम्मीदवार को 10000 से 50000 रुपये तक का आर्थिक लाभ मिलता है।
इस योजना के द्वारा स्टूडेंट स्नातक स्तर की पढ़ाई बिना आर्थिक परेशानी के आसानी से कर सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत के छात्रों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना है।
Read Also :
• CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Aadhar Kaushal Scholarship में आवेदन कैसे करें
इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.buddy4study.com पर जाना होना।
यहां पर आपको Apply Now का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर से रेजिस्ट्रेशन करना है।
Registration होने के बाद अब लॉगिन करना होगा।
अब Start Application के ऑप्शन को क्लिक करना है।
अब आपके सामने application form खुल जायेगा। यहां मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
यहां मांगे गये सभी documents (दस्तावेजों) को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
अंत में आवेदन करने का प्रिंटआउट जरूर प्राप्त करें।
Aadhar kaushal scholarship program के द्वारा विकलांग छात्र अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस प्रोग्राम का लाभ भारत के सभी राज्य के स्टूडेंट ले सकते हैं। इस प्रोग्राम की शुरुआत इसलिए की गई है, क्योंकि बच्चे निम्न स्तर की पढ़ाई तो कर लेते हैं, लेकिन उच्च स्तर की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होते हैं। ये अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें, इसलिए इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई हैं। एक बात हम और आप सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी में अच्छी ग्रेड की नौकरी में वही लोग अप्लाई करते हैं जो ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर लेते हैं। इसलिए विकलांग छात्र निराश न हो वो aadhar kaushal scholarship का लाभ जरूर ले।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
IGI Aviation मे नौकरी के लिए करे अप्लाई, एग्जाम पैटर्न भी जाने
Top 10 Architecture University in Delhi की कम्पलीट जानकारी
Unicreds Fly High Scholarship पाने के लिए क्या करे
UPSC ESE Exam Pattern के बारे मे जानकारी
विदेश में पढ़ने के लिए UCL Scholarship कैसे पाये
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS