आजकल macro photography का क्रेज है। युवाओ को सूक्ष्म चीजों के फोटो खींचने का शौक है। आपको पता है कि ऐसे फोटो के लिए macro lens का प्रयोग किया जाता है।
Macro Photography Kya Hai Iske Fayde Aur Jarurat Ko Samajhe
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक हैं तो आप macro photography में भी रोजगार तलाश सकते हैं। यह फोटोग्राफी की बहुत ही सूक्ष्म प्रणाली है। फोटो तो इसमें भी खींचे जाते हैं, लेकिन इसमें macro lens camera का प्रयोग किया जाता है। जिसके द्वारा छोटे - छोटे जीवों की सुन्दर चित्र खींचे जाते हैं, जोकि बहुत ही लुभावाने होते हैं। इसके लिए व्यक्ति के अंदर काल्पनिक तस्वीर बनाने की शक्ति का होना आवश्यक है। तभी वह इन photo को सुन्दर रूप दे सकता है।
मैक्रो फोटोग्राफी से आप क्या समझते हैं
यह वो फोटोग्राफी है जिसमें मैक्रो लेंस (क्लोजअप कार्य के लिए एक विशेष किस्म का लेंस) के द्वारा करीब से फोटो खींचे जाते हैं। ये करीब के चित्र बहुत ही सुन्दर दिखते हैं।
मैक्रो फोटोग्राफी को वैज्ञानिक अनुसंधान, कलात्मक उद्देश्य और व्यावसायिक कला सहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है। इसके अलावा इन चित्रों से लोगों का मन मोहित व आनंदित किया जाता है।
Macro Photography की खोज किसने की थी
मैक्रो फोटोग्राफी की शुरुआत सन् 1900 में हुई। उस समय एफ. पर्सी स्मिथ ने छोटे - छोटे कीड़ो की फोटो खींचना शुरू किया और उसी टेक्नोलॉजी के आधार पर आज भी सूक्ष्म जीवों की तस्वीरें खींची जाती हैं। इसके लिए मैक्रो लेंस का प्रयोग किया जाता है। जोकि 50 मिमी, 100 मिमी और 180 मिमी की लम्बाई के होते हैं। जिससे सूक्ष्म व साफ फोटो खींचने में मदद मिलती है।
Read Also :
• Photonics में करियर कैसे बनाये
Macro Photography के फायदे
इस फोटोग्राफी से उन चीजों को देख सकते हैं, जिन चीजों को हम कभी नोटिस नहीं कर पाते हैं।
यह किसी छवि की गहराई को नजदीकी से दिखा कर उसके सभी पहलूओं को दर्शाता है।
इसके द्वारा हम किसी पेड़ - पौधे के छोटे से छोटे कण को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
इसके द्वारा हम उन वस्तुओं की तस्वीरें ले सकते हैं जोकि दृश्यदर्शी में फिट होने के लिए औसत से बहुत बड़ी होती हैं।
मैक्रो मोड से क्लोज-अप छवि लेना मजेदार और सरल होता है।
इस photography से सरल वस्तुओं की दिलचस्प तस्वीरें बनाकर अपने कलात्मक कौशल को दिखाने व बढ़ाने का मौका देता है।
मैक्रो फोटोग्राफी कैसे करें
Photography करने के लिए सबसे पहले तो हमें एक दिलचस्प थीम सोचनी होगी। जब तक हम कोई विचार नहीं करेंगे तो फोटो कैसे खीचेंगे।
फोटो खींचने के लिए हमें एक अच्छा एंगल खोजना होगा कि इस एंगल से चित्र अच्छा आएगा।
फोटोग्राफी के लिए जितना हो सकें प्राकृतिक रोशनी का ही प्रयोग करें, क्योंकि इसमें तस्वीर अच्छी आती है।
एक अच्छी photography के लिए आप सदैव फोकस स्टैंकिंग का ही प्रयोग करें। एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए फोकस स्टैंकिंग सफल व अच्छी होने का प्रयास जरूर करें।
फोटोग्राफी में सफल होने के लिए आपके दिमाग में किसी वस्तु को देखकर काल्पनिक photo बनाने की क्षमता का होना बहुत ही आवश्यक है। जब तक आप दिमाग में काल्पनिक चित्र नहीं उतार सकेंगे तो आप एक अच्छे फोटोग्राफर कभी नहीं बन पाएंगे।
Read Also :
• Air Hostess में घूमने के साथ करियर बनाये
आपके लिए macro photography diffuser एक बेस्ट करियर ऑप्शन है। इस फील्ड में भी आप ठीक - ठाक पैसा कमा सकते हैं। इस क्षेत्र में काम करके आपके मस्तिष्क का विकास होता है। आप अपने दिमाग में नये - नये चित्रों की कल्पना कर सकते हो। अगर आपको प्रकृति से प्रेम है और आप पर्यावरण के प्रति सहानुभूति रखते हैं तो आपको इस field में जरूर जाना चाहिए। यहां प्रकृति के वो रंग देखने को मिलेंगे, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ये एक तरह से काल्पनिक चित्रों को सजीव रूप देने वाला करियर है। यदि आपका macro photography की तरफ लगाव हो तो आप इस फील्ड में बेझिझक आइये।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाते है विशेष जानकारी
ESI Hospital क्या होता है इसका लाभ कैसे ले
Rural Management आज का उभरता हुआ करियर
Chegg India से पैसे कैसे कमाते हैं
Upsc Exam क्या है इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी
ICFRE क्या है इसमें नौकरी पाने का मौका
कम्पटीशन एग्जाम के लिए टॉप 10 Indian Dams की जानकारी
ANTHE Scholarship क्या है इसे कैसे पाये
Environmental Science क्या है करियर कैसे बनाये
Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Sculpture में करियर की जानकारी हिंदी में
5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
COMMENTS