इंजीनियरिंग और मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम के लिए allen career institute एक बेस्ट इंस्टिट्यूट है। अन्य एग्जाम के लिए भी allen research group कार्यरत है।
Allen career institute भारत के प्रसिद्ध करियर इंस्टिट्यूट में से एक है। जी हां अगर आप मेडिकल या इंजीनियरिंग में फ्यूचर बनाने के लिए इनके एंट्रेंस एग्जाम को हाई रैंक से क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आप allen career institute kota में एडमिशन लेकर इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। अब बात आती है कि एलन में एडमिशन कैसे लें ? इसमें प्रवेश लेना कोई मुश्किल काम नही है। यह राजस्थान के कोटा शहर का एक बहुत ही मशहूर संस्थान है। यहां से तैयारी करके निश्चित रूप से सफलता मिलती है।
What is Allen career institute
यदि आप मेडिकल या इंजीनियरिंग लाइन में करियर बनाने के लिए NEET या IIT JEE की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके किसी अच्छे से कॉलेज से स्टडी करना चाहते हैं। इसके लिए वर्तमान में एलन करियर इंस्टिट्यूट सबसे बेस्ट है। जिसकी स्थापना 18 अप्रैल 1988 को कोटा शहर में की गई थी। इनकी official website की जानकारी के अनुसार हमारे देश के लगभग 12 लाख से अधिक स्टूडेंट इस कोचिंग से सफलता का परचम फहरा चुके हैं। इसकी अन्य ब्रांच की बात की जाए तो भारत मे ही नहीं विदेशों में भी कई ब्रांच हैं।
Read Also :
• गणेश चतुर्थी क्या है इसे क्यों मानते हैं
• LEET Exam क्या है ये क्यों होता है
• CET Syllabus क्या है जान लीजिए
एलन कोचिंग के मालिक कौन है
Allen career institute की नींव 18 अप्रैल 1988 को बड़े भाई राजेश माहेश्वरी जी ने कोटा में रखी थी। उस समय सबसे पहले 8 छात्रों के साथ इसे शुरू किया गया था। दिन - रात कड़ी मेहनत करने के बाद आज यह इंस्टिट्यूट बुलंदियों पर विराजमान है। वर्तमान में इसके निदेशक गोविंद माहेश्वरी जी है जो आज भी स्टूडेंट के भविष्य के लिए पूरा योगदान देते हैं।
इसे क्यों चुनें
यदि आप मेडिकल या इंजीनियरिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो इनके एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए यह विशेष रूप से जाना जाता है।
Entrance exam अच्छी रैंक से क्वालीफाई करने पर आप भारत के किसी भी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस ग्रुप ने ऑनलाइन क्लासेज को शुरू करके शिक्षा को जारी रखा।
Online classes शुरू होते ही 57 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने online study शुरू की।
Allen institute ने नीट 2020 और जेईई - मेन 2020 के लिए नर्चर कोर्स शुरू किए और इसके साथ ही क्रेश कोर्स भी शुरू किए। जिसमे स्टूडेंट भारी संख्या में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं।
Read Also :
• CET Exam क्या होता है पूरी जानकारी
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
इस इंस्टिट्यूट की ब्रांच भारत में ही नहीं बल्कि ओमान, कुवैत, कतर, बहरीन और सऊदी अरब जैसे कई देशों में स्थित हैं। बहुत से स्टूडेंट इससे लाभान्वित हो चुके हैं और बहुत से लाभान्वित हो रहे हैं।
इसकी ऑनलाइन क्लास में admission लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर online एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
छात्रों व अभिभावकों को इसकी फीस के आर्थिक भार से बचाने के लिए fees को कम रखा गया है। जिसे आप दो किस्तों में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
फोर्ब्स पत्रिका ने सितंबर 2020 को एलन करियर इंस्टिट्यूट को इंडिया के टॉप चार बिजनेसमैन परिवारों में स्थान दिया है। ये इनके लिए एक गौरव की बात है।
Allen career institute भारत मे ही नहीं यह पूरे विश्व मे धूम मचा रहा है। हर साल लाखों छात्र इसमें एडमिशन लेकर अपना फ्यूचर बना रहे हैं। यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से स्टडी करवा रहा है। आपको जैसी सुविधा पसंद हो वैसी ले सकते है। आज के इस डिजिटल युग मे बदलते समय के अनुसार छात्रों के हित के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि विद्यार्थियों को कोई कैसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि स्टूडेंट पर फीस का भी ज्यादा भार न पड़े। Allen career institute आज के होनहार छात्रों को सही मुकाम तक ले जाने के लिए हर तरह से कार्यरत है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Plant Science में करियर कैसे बनाये
LIC Aadhaar Shila Plan जहां मिलेगा ज्यादा फायदा
Midcap Mutual Fund में निवेश क्यों करे पूरी जानकारी
CUET Exam क्यों होता है इसकी तैयारी की जानकारी
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS