Passive income के द्वारा आज का इंसान बड़ी ही आसानी से पैसा कमा सकता है। इसमें एक बार मेहनत करनी होती है। फिर आप किसी भी income ideas से कमाई कर सकते है
Passive Income Kamane Ke 30 Jabardast Tarike
आज इंटरनेट का चलन सब जगह होने से passive income का दौर शुरू हो गया है। आज के स्मार्ट युवा इसमे सबसे ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। वो अपनी active income से थोड़ा सा समय निकाल कर पैसिव इनकम पर जोर दे रहे हैं। आज सभी लोग ये आमदनी करना चाहते हैं, क्योंकि यहां इंसान को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है। बस एक बार आपको कमाई का स्रोत शुरू करना है। उसके बाद तो बिना परिश्रम के या थोड़ी मेहनत करके आपकी आमदनी चालू हो जाती है। अगर आप passive income के बारे में नहीं जानते और यदि जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट के द्वारा जान सकते हैं।
Passive income को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है। यह वह आय है जिसे कमाने के लिए आपको सिर्फ शुरुआत के समय मेहनत करनी पड़ती है। बाद में आप कम परिश्रम करके या बिना काम किये भी पैसा कमा सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि इसमे व्यक्ति को सक्रिय रूप से कार्य करने की आवश्यकता नही होती है और वह धन कमा लेता है।
दूसरे शब्दों में आप यह कह सकते हैं कि आपको पैसों के लिए काम नही करना है, बल्कि पैसा आपके लिए काम करेगा। इसमे आपको एक बार पूँजी लगाकर मेहनत करनी है। इसके बाद आपकी पैसिव इनकम स्वतः चालू हो जाएगी। जो आपको बिना कार्य किये मिलती रहेगी।
Passive income कमाने के तरीके
1 - डिजिटल प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे
आजकल सारी खरीदारी online चल रही है। ऐसा आप भी करते होंगे। इसके लिए आपको डिजिटल product को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन बेचना है। इससे आप बिना मेहनत करे पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
2 - प्रोडक्ट रेफेर करके
आज बहुत सी कंपनियां अपने product रेफर करने पर कुछ कमीशन देती हैं। आपको ऐसे ही सामानों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। फिर आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ये प्रोडक्ट रेफर करने है। ऐसा करके भी आप पैसा कमा सकते हैं।
Read Also :
• Food Inspector कैसे बनते हैं
• LIC IPO क्या है इसके फायदे जाने
3 - मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर
ऐप बनाकर पैसे कमाने का एक नया ट्रेंड चल गया है। इसका कोई कोर्स करके तकनीकि जानकारी लेकर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। जितने ज्यादा फोनों में आपका एप्लीकेशन डाउनलोड किया जाएगा, उतना ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।
4 - ब्लॉगिंग करके
ब्लॉग बनाकर money कमाना पैसिव इनकम करना आज का उभरता हुआ तरीका है। जिस विषय मे आपकी रुचि है, उस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करके घर बैठे थोड़ी सी मेहनत से पैसा कमाया जा सकता है।
5 - यूट्यूब के द्वारा कमाई
यूट्यूब का एक चैनल बनाकर उसमें वीडियो डालकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन है। जिसमें आज के अधिकतर युवा हाथ आजमा रहे हैं और दौलत भी कमा रहे हैं। यूट्यूब की वीडियो बनाकर आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
6 - एफिलिएट मार्केटिंग करके
यदि आप वाकई में passive income पाना चाहते हैं तो ये सबसे जबरदस्त तरीका है। यहां एक बार कठिन परिश्रम करके पैसिव इनकम कमा सकते हैं। इनका क्रेज दिन - प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
7 - ईबुक बेचकर
अगर आप पुस्तक लिखने का शौक रखते हैं तो ईबुक लिखकर अपनी किताब को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हों। यह आपके लिए आमदनी का एक जरिया बन सकता है।
8 - रियल एस्टेट में निवेश करें
रियल एस्टेट में पैसा लगाकर अच्छी - खासी पैसिव इनकम कमाई जा सकती है, क्योंकि सभी जानते हैं कि इस फील्ड में दौलत कमाने का भरपूर मौका मिलता है।
9 - शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके
शेयर मार्केट का कारोबार हमेशा चलता ही रहता है। लाखों लोग इसमें money लगाकर बिना मेहनत करे passive income कमाते हैं। ऐसा आप भी कर सकते है।
10 - म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाये
जी हां दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड भी में पैसा लगाकर पैसिव इनकम की जाती है। यहां भी धन लगाकर आपको नुकसान नहीं होगा, बल्कि फायदा ही होगा।
Read Also :
• Binance Trading App क्या है कम्पलीट जानकारी
11 - अपनी प्रोपर्टी के किराए से
प्रोपर्टी जैसी चीज को किराए पर देकर अपनी आमदनी को बिना मेहनत के बढ़ाया जा सकता है। आज के जमाने मे किराये में बढ़ोत्तरी हो जाने से इस काम के अच्छे पैसे मिल रहे हैं।
12 - अपने पैसों को ब्याज पर देना
आजकल पैसे ब्याज पर देने का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें एक बार पैसा लगाकर फिर आपको इसी फील्ड में अपने पैसो की जबरदस्त ब्याज प्राप्त होगी।
13 - आनलाइन फोटो बेचकर
आज के दौर में ऑनलाइन फोटो बेचने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। इन फोटो के बदले इंसान के एकाउंट में पैसे आते हैं।
14 - छत पर मोबाइल टावर लगवाए
जैसे - जैसे इंसान के हाथ मे मोबाइल फोन बढ़ते जा रहे हैं, ठीक वैसे - वैसे टावरों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आप छत पर टावर लगवाकर passive income कमा सकते हैं।
15 - क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करके
इस डिजिटल युग मे क्रिप्टोकरेंसी का चलन आये दिन देखने को मिल रहा है। पढ़े - लिखे समझदार लोग इसमे इन्वेस्ट करके पैसा कमा रहे हैं।
16 - इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट करें
अब तो इंस्टाग्राम भी कमाई का जरिया बन गया है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में एक ऑफिसियल पेज बनाकर उसमें अच्छे - अच्छे कंटेंट डालने होंगे।
17 - फाइनेंसियल सलाहकार बनकर
यदि आपको फाइनेंस से संबंधित नॉलेज है तो आप अपने इस ज्ञान से लोगों को टैक्स बचाने से संबंधित जानकारी देकर भी पैसा कमा सकते हैं। मनी सेविंग की यह जानकारी आपको passive income दिला सकती है।
18 - ड्राप शिपिंग
अब लोग इस व्यापार में भी रुचि ले रहे हैं। यहां भी आप थोड़े समय के लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं। भविष्य में यह बिजनेस और ज्यादा बढ़ेगा।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
19 - नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा
नेटवर्क मार्केटिंग से भी पैसिव इनकम कमाई जाती है। आप रोजाना कुछ घंटों के लिए इस काम को करे। यहां भी passive income कमाने के भरपूर चांस हैं।
20 - LIC के एजेंट बनकर
सभी लोग जानते हैं कि एलआईसी एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है। यहां आप एजेंट बनकर जितने इंश्योरेंस करवाएंगे। आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है। जब तक बीमा प्रीमियम भरा जाता है तब तक आपको कमीशन मिलता रहता है। इसलिए आप lic के एजेंट बनकर पैसिव इनकम पा सकते हैं।
Passive income ideas
21 - ऑनलाइन कोर्स बेचकर
22 - बिजनेस में फ्रेंचाइजी मॉडल बनकर
23 - सब्सक्रिप्शन देने वाली सर्विस से
24 - डोमेन बिजनेस स्टार्ट करके
25 - मैरिज ड्रेस किराए पर देकर
26 - विज्ञापन साइट के द्वारा
27 - बैंक एफडी में पैसा लगाकर
28 - फेसबुक स्पॉन्सर्ड पोस्ट करके
29 - ऑनलाइन डिजिटल स्टोर खोलकर
30 - अपना वाहन किराये पर चलवाकर
पैसा कमाने के लिए हमें passive income online जरूर करनी चाहिए। इसे करने से हमें घर बैठे आमदनी होती हैं। हमको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आज के युवाओं में यह देखा जा रहा है कि वो बिना मेहनत करे या कम काम करके दौलत पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे बताये गए किसी भी तरीके को अपनाकर इनकम कर सकते हैं। बशर्ते आपको अपनी ट्रेड के बारे में थोड़ी - बहुत जानकारी होनी चाहिए। तभी आप फायदा ले सकते हैं। इंटरनेट के इस जमाने मे ऑनलाइन पैसा कमाना अब बहुत आसान हो गया है। यह आप पर डिपेंड करता है कि आपको क्या काम पसंद है ? आपको जो पसंद हो, आप उसी से passive income कमाये और अपने जीवन में खुशियां लाये।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
मुख्य चुनाव आयुक्त कौन होता है पूरी लिस्ट
Upstox Demat Account कैसे खोले पूरी जानकारी
Up Top University जो जल्दी कामयाबी दिलाये
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS