Sweep in fd के बारे में बैंक वाले कभी नहीं बताते हैं। Hdfc sweep in account की जानकारी के आधार पर यह कह सकते हैं कि इस ऑटो एफडी में ब्याज ज्यादा मिलता
Bank me sweep in fd karke labh uthaye
Sweep in fd ये एक ऐसा शब्द है जिसे शायद आपने बैंक से संबंधित कार्यों में सुना हो, लेकिन इसके बारे में पूरी और सही तरह से नहीं जानते होंगे। yes bank sweep in fd से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपके बचत खाते में एक लिमिट से अधिक पैसा जमा होने पर bank खुद ही इस अतिरिक्त पैसे को fixed deposit में बदल देता है। इस तरह आपको saving account की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलता है और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न भी मिलता है। यहां आप अपने खाते में सेविंग एकाउंट की भांति लेन - देन भी कर सकते हैं। ये सुविधा सभी बैंकों में अलग - अलग नाम से दी जाती है। लेकिन लोगों को जानकारी न होने के कारण इसका लाभ बहुत कम लोग ही ले पाते हैं।
यह सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध है। इसमे आपको अपने पैसों के लिए एक सीमा निर्धारित करनी पड़ती है। उसके बाद जब भी आपका पैसा इस लिमिट से ज्यादा जमा होगा तो आपका ये अमाउंट ऑटोमैटिक एफडी में जमा हो जायेगा। और जब आप लिमिट से ज्यादा पैसा निकाल लेंगे तो आपका पैसा fd से समाप्त होकर स्वयं सेविंग एकाउंट में पहुंच जायेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें ब्याज ज्यादा मिलता है और saving account में कम। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ये स्कीम चालू करनी हैं। इसके बाद आपको कुछ नही करना है। ये एक auto sweep in fd है, इसमे सब कुछ अपने आप ऑटोमेटिक होता है।
Read Also :
• Vclip app से पैसे कमाने की फुल जानकारी
• Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
• ELSS Fund में निवेश कैसे करे
Auto sweep account क्या है ? उदाहरण से समझे
मान लीजिए कि आपके सेविंग एकाउंट में 70 हजार रूपये जमा है और आपने 25 हजार की सीमा निर्धारित करके यह सुविधा चालू करवा दी है। अब ऐसे में आपके खाते के 45 हजार रूपये sweep in fd में ट्रांसफर हो जाएंगे। अब ऐसे में आपको एफडी के 45 हजार पर ज्यादा और सेविंग एकाउंट के बचे 25 हजार रूपयों पर कम ब्याज मिलेगा।
विभिन्न बैंकों के नियम
भारत की विभिन्न बैंकों में इसे अलग - अलग नाम से जाना जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा में इसे "एज सेविंग एकाउंट" तो hdfc sweep in account को "स्वीप-इन-फिक्स्ड-डिपॉजिट" नाम से व आईसीआईसीआई बैंक में इसे "फ्लेक्सी डिपॉजिट" के नाम से जाना जाता है। एसबीआई में इसे "बचत प्लस खाता" के नाम से पुकारा जाता है। एसबीआई के सेविंग एकाउंट में जितनी रकम जरूरत से ज्यादा हो तो वह ऑटोमेटिकली स्वीप-इन-डिपॉजिट ने ट्रांसफर हो जाती है। लेकिन याद रहे कि आपकी ये रकम 1000 रूपये के मल्टीपल में होनी चाहिए।
Flexy account (Sweep in fd) की निर्धारित सीमा कितनी है
अधिकतर बैंकों में इसकी निर्धारित सीमा 25 हजार से 1 लाख तक तय की गई है। यदि आप इसकी न्यूनतम राशि को कम करना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम सीमा 25 हजार से कम भी तय कर सकते हैं। इस एफडी की समय अवधि एक साल तक होती है।
इस सुविधा का लाभ कौन ले सकता है
इस सुविधा का लाभ सभी ग्राहकों को नही दिया जाता है। इसके लिए सभी बैंकों का अपना एक अलग नियम होता है। अधिकतर बैंकों में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कम से कम 25000 रूपये की fd खुलवाना आवश्यक होता है।
Read Also :
• Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
• Bsc Biology के बाद क्या करें
इसके फायदे क्या हैं
इस एफडी का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमे ब्याज ज्यादा मिलने के कारण आप अपने लिए एक मोटी रकम आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं। इसकी दूसरी खास बात यह है कि अगर आपको किसी कारण से पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप इसमे से समय से पहले पैसा ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई फाइन देने की जरूरत नहीं है।
अब तो जान ही गये होंगे कि yes bank sweep in fd व अन्य बैंकों का स्वीप-इन खाता क्या है ? इसके द्वारा आप बैंकों से ज्यादा ब्याज आसानी से पा सकते हो। यह सुविधा हर उस भारतीय के लिए है, जिसका किसी भी bank में सेविंग एकाउंट है। महंगाई के इस जमाने मे जहां आज हर इंसान पैसे बचाना चाहता है तो इस सुविधा का इस्तेमाल करके क्यों न इसका लाभ उठाया जाये। इसमें हर्ज ही क्या है। सरकार की योजनाओं का फायदा लेना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है। अब आप पैसे बचाने के लिए अपनी बैंक में sweep in fd की सुविधा का लाभ जरूर उठाये। इससे आपको बचत करने व धन एकत्रित करने में आसानी होगी।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Sehwag International School जो करियर बना दे
Disaster Management में देश सेवा के साथ कमाये भरपूर पैसा
Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS