बिजनेस लोन लेने के लिए ziploan सबसे बेस्ट कंपनी है। यह लोन बड़ी ही आसानी से ziploan login करके घर बैठे लिया जा सकता है। इसके लिए कही जाने की जरूरत नही
Ziploan kya hai iske fayde bhi jane
जब से भारत में ziploan की सुविधा हुई है तब से व्यापारी वर्ग के लिए कारोबार को बढ़ाना आसान हो गया है। इस लोन को लेने में अगर कोई परेशानी आती है तो आप ziploan customer care से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। पहले के जमाने में व्यापारी लोगों को व्यापार चलाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है जब से प्राइवेट कंपनियों ने लोन की व्यवस्था की है, तब से loan लेना आसान हो गया है। ये जिपलोन भी इन्ही प्राइवेट कंपनियों में से एक है।
"जिपलोन" सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के (छोटे - बड़े) कारोबार को चलाने व बढ़ाने के लिए व्यापारी लोगों को एक से पांच लाख तक लोन देने वाली NBFC यानी गैर वित्तीय कंपनी है। यह कंपनी आरबीआई से पंजीकृत है। यह वर्तमान में दिल्ली, एनसीआर, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, इंदौर सहित 15 शहरों में स्थित है।
Ziploan के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिपलोन के लिए कोई ज्यादा कागजों की जरूरत नही पड़ती है। इसके लिए जिन कागजों की आवश्यकता पड़ती है उनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
पिछले साल की कंप्लीट ITR फाइल की कॉपी
घर और व्यापार के रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र
Read Also :
• Sehwag International School जो करियर बना दे
• Masala Business कैसे शुरू करे
Business Loan के बारे में प्रमुख शर्ते
जो व्यक्ति लोन लेना चाहते हैं उनके कारोबार का वार्षिक टर्नओवर कम से कम 5 लाख तक होना जरूरी है।
पिछले साल भरा गया बिजनेस का ITR 1.5 लाख तक होना आवश्यक है।
आपका व्यवसाय कम से कम 2 साल पुराना होना जरूरी है।
घर और व्यापार में से कोई न कोई एक तो आपके नाम होना चाहिए या फिर आपके परिवार में ब्लड रिलेशन से संबंधित किसी व्यक्ति के नाम पर होनी चाहिए।
Ziploan से बिजनेस लोन लेने के फायदे
बिना कुछ गिरवी रखे
जिपलोन में सबसे अच्छी खासियत यह है कि यहां लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां बिना कुछ गिरवी रखे ऋण दे दिया जाता है।
सिर्फ 3 दिन में बिजनेस लोन
यह एक ऐसा loan है जोकि आपके कागज पूरे होने पर आपका लोन मंजूर होता है और सिर्फ 3 दिन में आपको लोन दे दिया जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ और इंतजार नही करना पड़ता है।
आसान EMI पर बिजनेस लोन का लाभ
लोगों की परेशानी को देखते हुए यह ऋण आसानी से चुकाया जा सके इसलिए यह 12 से लेकर 36 किस्त तक की EMI में दिया जाता है। जिससे इसे जमा करने में कोई परेशानी न हो।
6 महीने बाद प्री-पेमेंट चार्जेस फ्री
इस business loan में 6 महीने बाद प्री-पेमेंट चार्जेस बिल्कुल फ्री होते हैं। जिससे आपको एक्स्ट्रा पैसे नही भरने पड़ते हैं। इसे आप एक लाभ के रूप में जोड़ सकते हैं।
Read Also :
• Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
• Bsc Biology के बाद क्या करें
कम ब्याज दर का लाभ
यह मार्केट की अन्य कंपनियों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर पेमेंट लेती है। जिससे आपका पैसा बचता है और आपको दूसरों की अपेक्षा ज्यादा फायदा भी होता है।
घर बैठे लोन पाने की सुविधा
यह ऋण व्यापारी वर्ग की समस्याओं को देखते हुए और उनकी आने - जाने की परेशानी को ध्यान में रखते हुए घर बैठे भी प्राप्त किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से है।
टॉप-अप लोन की सुविधा
इसमें टॉप-अप लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यह उन व्यापारी लोगो के लिए है, जिन्होंने करेंट बिजनेस लोन का पेमेंट तय समय के अनुसार 9 EMI में कर दिया हो।
आज बहुत से व्यापारी भाई ziploan funding के द्वारा business loan ले रहे हैं। इसके साथ ही वो अपने कारोबार को बुलंदियों पर ले जाने की दिन - रात मेहनत कर रहे हैं। बहुतों को कामयाबी हासिल हो चुकी है और बहुत से अभी प्रयासरत हैं। यदि आपका कोई छोटा सा बिजनेस है। जिसे आप बड़ा करने की सोच रहे हैं। जिसे पैसों की कमी के कारण अपने व्यापार को बड़ा नही कर पा रहे हैं तो आप ziploan से पैसा लेकर व्यवसाय को बड़ा करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
Article Writing से पैसे कमाना सीखे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS